Advertisment

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक की मौत, एक दिन पहले सीएम ने जंगल में मादा चीता वीरा के साथ छोड़ा था

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है। यहां मादा चीता वीरा के 10 महीने के शावक का शव मिला है। इसे एक दिन पहले ही जंगल में छोड़ा गया था।

author-image
BP Shrivastava
Kuno National Park

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आइ है। यहां मादा चीता वीरा के 10 महीने के शावक का शव शुक्रवार, 5 दिसंबर को दोपहर जंगल में मिला है। यह शावक एक दिन पहले यानी गुरुवार, 4 दिसंबर को अपनी मां वीरा और दूसरे शावक के साथ जंगल में छोड़ा गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह अपनी मां से अलग हो गया। अब उसकी मौत की खबर जंगल से आई है।

Advertisment

टकराकर मौत की आशंका

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शावक की मौत टक्कर लगने से हुई है। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा के अनुसार, शावक के शरीर पर किसी भी तरह के संघर्ष या हमले के निशान नहीं पाए गए। अनुमान है कि रात में अकेला होने पर किसी खतरे से बचने के लिए यह तेज दौड़ा और इसी दौरान टकराकर उसकी मौत हो गई।

दो साल में 14 चीतों की मौत

कूनो में चीतों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। पिछले दो वर्षों (2023–2025) में अब तक 14 चीतों की मौत हो चुकी है। इसकी वजह बीमारी, संघर्ष, गर्मी, शिकार, चोट और दुर्घटना शामिल हैं। वर्तमान में कूनो में चीतों की संख्या घटकर 28 रह गई है।
वन विभाग ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर के जंगल में पहुंचे कूनो के चीते

Chitaha
कूनो नेशनल पार्क के शावकों ने आपने क्षेत्र का विस्तार किया और अब ग्वालियर के जंगल में पहुंच गए।
Advertisment

 कूनो नेशनल पार्क के चीते लगातार अपने निर्धारित क्षेत्र से बाहर निकलकर नए जंगलों में अपना विस्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कूनो की दूसरी पीढ़ी के तीन  चीते पिछले 15 दिनों से ग्वालियर के घाटीगांव और आसपास के जंगलों में सक्रिय हैं।

सिमरिया टांका निवासी पदम सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार, 5 दिसंबर सुबह करीब 7 बजे दो चीतों ने गांव के तालाब के पास एक गाय के बछड़े का शिकार किया। शिकार के बाद दोनों चीते दिनभर वहीं आराम करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से लगातार इसी क्षेत्र में चीतों की मूवमेंट हो रही है, जिससे गांव में दहशत है।

वन विभाग लगातार कर रहा ट्रैकिंग

एसडीओ वनमंडल मनोज जाटव ने बताया कि कूनो की विशेषज्ञ टीम और स्थानीय वन अमला लगातार चीतों की लोकेशन की निगरानी कर रहा है। चीतों के मूवमेंट पर हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है।

Advertisment

दो भाई शावक साथ कर रहे हैं शिकार

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, चीता KGP-3 और KG-4 (चीता गामिनी और पवन के शावक) कूनो से निकलकर पहले जौरा, फिर मुरैना पहुंचे। यहां से होते हुए वे ग्वालियर के सोनचिरैया अभयारण्य में दाखिल हुए और बरई, पनिहार, आरोन, करई होते हुए सिमरिया क्षेत्र में पहुंच गए।

ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों शावक साथ ही शिकार करते हैं और ज्यादातर समय दिनभर आराम करते हैं।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, 19 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे, जानें आज के मौसम का हाल

Advertisment

तीसरा चीता भी पहुंचा ग्वालियर क्षेत्र में

वहीं तीसरा चीता (चीताआशा और पावक का शावक) शिवपुरी के जंगलों से निकलकर ग्वालियर वनमंडल में पहुंच गया है। तीनों चीतों की खासियत है कि ये लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं, इसलिए सुरक्षा और मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और वन विभाग को किसी भी मूवमेंट की जानकारी तुरंत दें।

ये भी पढ़ें: MP Blackbuck Hunt: सागर के जंगल में काले हिरण का शिकार, भोपाल का BHMS डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

Kuno National Park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें