MP SIR Issue: SIR के बीच चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंची कांग्रेस, आरिफ मसूद बोले- आधे फॉर्म भी जनता तक नहीं पहुंचे; तारीख बढ़ाने की मांग

कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया में अव्यवस्था का आरोप लगाया। आरिफ मसूद ने कहा कि 50% फॉर्म भी नहीं बंटे और गलत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, तारीख बढ़ाने की मांग की।

SIR MP

MP SIR Issue: मध्य प्रदेश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेशभर में SIR को लेकर भारी अव्यवस्था है और इसकी समय-सीमा बढ़ाए बिना मतदाताओं के अधिकार प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़ें- Ken Mandakini River Link Project: तीसरी नदी जोड़ो परियोजना जल्द, चित्रकूट की मंदाकिनी में बहेगा केन का पानी, निकलेगी 110 किमी लंबी नहर

फॉर्म वितरण में कमी, गलत फॉर्म भरने की शिकायत

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि आधे से ज्यादा क्षेत्रों में आज भी फॉर्म नहीं पहुंचे हैं। उनका कहना है कि कुल फॉर्म का 50 प्रतिशत भी सही तरीके से वितरण नहीं हुआ। इससे जनता और बीएलओ दोनों उलझन में हैं। मसूद ने दावा किया कि कई जगह गलत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत फैल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार दबाव और अव्यवस्था के कारण कई बीएलओ की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अफसर केवल दफ्तरों में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वास्तविक स्थिति देखने जमीन पर नहीं उतर रहे।

MP SIR
कांग्रेस ने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Rewa Indore Flight Schedule: रीवा से इंदौर के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा 22 दिसंबर से, विमानन कंपनियों से नई उड़ानों के लिए मांगे गए थे प्रस्ताव

मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका पर चिंता

मसूद ने कलेक्टरों से मांग की कि वे सार्वजनिक रूप से बयान जारी करें कि किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जाएगा और सभी के फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस प्रक्रिया में शामिल हों और अपने फॉर्म अवश्य भरें ताकि उनके मतदान अधिकार प्रभावित न हों। कांग्रेस का कहना है कि SIR की मौजूदा व्यवस्था से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर त्रुटियां होने का खतरा है, इसलिए तारीख बढ़ाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Gehu Kharidi 2025: MP में गेहूं खरीदी की दर तय, किसानों को इतने रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा

ये भी पढ़ें- IRCTC Tatkal Tickets Booking: कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में काउंटर पर OTP से तत्काल टिकट, देश में पहली बार शुरू हुआ यह नया सिस्टम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article