/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-christmas-holiday-2025-12-08-14-45-30.jpg)
MP Christmas Holidays:मध्य प्रदेश में इस बार क्रिसमस की छुट्टियों में बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मिशनरी और सीबीएसई स्कूलों को भी राज्य सरकार के अवकाश नियमों का पालन करना होगा। इसी वजह से क्रिसमस पर मिलने वाली लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और स्कूलों ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
मिशनरी और सीबीएसई स्कूलों में सिर्फ दो दिन की छुट्टी
जबलपुर समेत कई जिलों में इस बार छात्रों को क्रिसमस के अवसर पर सीमित अवकाश मिलेगा। मिशनरी और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में केवल 24 और 25 दिसंबर को छुट्टी दी जाएगी। इसके बाद 26 दिसंबर से नियमित कक्षाएं चलेंगी। शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक तय किया गया है। यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि कई वर्षों से ये स्कूल क्रिसमस के आसपास लंबी छुट्टी देते रहे हैं, लेकिन इस बार सरकार ने सख्ती बरती है। जिले के लगभग 70 सीबीएसई स्कूलों ने इस फैसले के बाद नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- MP Cold Wave: बादलों ने भोपाल में बढ़ाई ठंडक, प्रदेश में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक दिन का अवकाश
सरकारी स्कूलों के लिए भी नियम स्पष्ट कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि 25 दिसंबर को एक दिन की क्रिसमस छुट्टी रहेगी, इसके बाद 26 दिसंबर से सामान्य कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा और पांच जनवरी से सभी स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस
सीबीएसई स्कूलों को मानना होगा सरकार का आदेश
शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार की छुट्टी सूची (Holiday List) का पालन करें। अभी तक कई प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में क्रिसमस से नए साल तक छुट्टियां देते थे, जिससे छात्रों को लंबा अवकाश मिल जाता था। इस बार विभाग ने इसे अनुशासन से जोड़ते हुए स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के नियमों से बाहर छुट्टियां देना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
पेंच नेशनल पार्क में चार शावकों के साथ आई नजर जुगनू बाघिन, सड़क पार करते कैमरे में कैद
सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क (Madhya Pradesh Pench National Park) से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। जंगल सफारी (pench national park safari) के दौरान सैलानियों को जुगनू नामक एक बाघिन अपने चार नन्हे शावकों (Tiger and Boar Rescue) के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई। इस मनमोहक दृश्य को देखकर सफारी में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे और उन्होंने इस अद्भुत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें