Advertisment

सतना में घटिया रोड निर्माण की खुली पोल: राज्य मंत्री के पैर रखते ही उखड़ गई सड़क, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क के घटिया निर्माण को लेकर राज्य मंत्री ने पोल खोल दी है। राज्य मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य मंत्री नई बनी डामर सड़क को पैर से हटा रही हैं और कह रही हैं कि यह रोड़ बनी है देखो...!

author-image
BP Shrivastava
MP Minister Video Viral

MP Minister Video Viral: मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क के घटिया निर्माण को लेकर राज्य मंत्री ने पोल खोल दी है। राज्य मंत्री का 
एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य मंत्री नई बनी डामर सड़क को पैर से हटा रही हैं और कह रही हैं कि यह रोड़ बनी है देखो...! इसके बाद राज्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इस सड़क को लेकर जमकर क्लास ली।

Advertisment

भड़कीं राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी

सतना में यह सड़क संविदाकार औ लोक निर्माण विभाग  (PWD) के अफसरों की देखरेख में बनाई जा रही है। यह सड़क पोड़ी-मनकहरी मार्ग (3 किमी लम्बी) के बीच बनाई गई है। जिसकी गुणवत्ता की पोल उस वक्त खुल गई जब राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी खुद अचानक से रोड का निरीक्षण करने पहुंच गईं। सड़की हालत देख कर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

मंत्री बोलीं- यह रोड बनी है देखो...!

वीडियो में राज्य मंत्री नई बनी डामर सड़क को पैर से हटा रही हैं और कह रही हैं कि यह रोड बनी है देखो...!  जरा सी धक्के मारने में पूरी रोड निकल रही है।’ पास खड़ा से से राज्य मंत्री पूछा... ‘आगे की सड़क कैसी है ? जबाव मिला- पूरी सड़क ही ऐसी बनी है। इसके बाद राज्य मंत्री ने बोला-अभी जाते हुए पूरी रोड देखते हुए जाऊंगी।’

Advertisment

ये भी पढ़ें: IAS मीनाक्षी फिर सुर्खियों में: अब बोलीं- सीमा पर बंदूक लेकर खड़े होना राष्ट्रसेवा नहीं, वीडियो वायरल

कार्यपालन यंत्री ने की मामले को हल्का करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग विभाग की ओर से कराई जा रही इस सड़क में डामर की गुणवत्ता और मोटाई मानकों के अनुसार नहीं है। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया, तो उन्होंने मामले को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं,” लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।

ये भी पढ़ें: इंदौर का BJP नेता फ्रॉड में फंसा: कोर्ट के निर्देश पर सुरेश पिंगले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें