Advertisment

MP अजाक्स में राजनीति: IAS संतोष वर्मा ने कहा ऐसे लोगों को पहचानो जो अजाक्स के काम नहीं आए,  जब ये रिटायर होकर राजनीति में उतरें तो ध्यान रखना !!

ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आए IAS संतोष वर्मा ने एक बार फिर सियासी बयान दिया है। अब वर्मा ने अजाक्स के मंच से कहा, आपको ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए जो अजाक्स के काम नहीं आए, जब ये रिटायर होकर राजनीति में उतरें तो ध्यान रखना...

author-image
BP Shrivastava
MP IAS Controversy

MP IAS Controversy: ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आए IAS संतोष वर्मा ने एक बार फिर सियासी बयान दिया है। अब आईएएस वर्मा ने अजाक्स के मंच से कहा, आपको ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए जो अजाक्स के काम नहीं आए, जब ये रिटायर होकर राजनीति में उतरें तो ध्यान रखना कि आपके व्यक्तिगत कारण उनके सार्वजनिक जीवन में रोड़ा बनाना चाहिए।

Advertisment

अब सवाल उठ रहा है कि क्या अजाक्स (मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ) राजनीति में करियर  बनाने का मंच बन रहा है। 

IAS संतोष वर्मा के नए बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें में संभलकर बोल रहे हैं और इस बार उन्होंने अजाक्स से जुड़े अफसरों पर कटाक्ष करते हुए समाज के लोगों को निशाना बनाया है।

यहां बता दें, IAS संतोष वर्मा के बयान के बाद अजाक्स के दूसरे गुट ने खुद को असली संगठन बताया था और कहा था इस संगठन से  IAS संतोष वर्मा का कोई लेना-देना नहीं है। उनके संगठन (अजाक्स)  को फर्जी बताया था। 

Advertisment
ias Varma (2)
अजाक्स के कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा बोलते हुए।

अब हमारी स्थित माई के लाल जैसी नहीं

IAS संतोष वर्मा ने कहा, 2016 में हमने जो ताकत दिखाई थी और हम माई के लाल बन गए थे, आज हमारी स्थित वैसी नहीं है। हमें हर तरह से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
आप जिले में पदाधिकारी बन कर कैसे काम कर रहे होगे, इसका अंदाजा मैं लगा सकता हूं।

IAS संतोष वर्मा ने यह भी कहा

IAS वर्मा ने  कहा, जब अजाक्स में बड़े-बड़े लोगों से बातचीत की गई। उनको कहा गया कि आप कोई जिम्मेदारी संभालिए, तो हर आदमी अपरिहार्य कारणों और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अलग हो गया। इन लोगों को हमें पहचानना पड़ेगा। जब आपको समाज और संगठन के लिए काम करने का मौका मिला था तब आपके व्यक्तिगत कारण आड़े आए थे, लेकिन यही जब रिटायमेंट के बाद आपके सामने राजनीति में उतरेंगे। तब आपके व्यक्तिगत कारण उनके सार्वजनिक जीवन में रोड़ा बनना चाहिए।

क्या हमारे साथ बदले की भावना से काम नहीं हो रहा ?

IAS संतोष वर्मा ने कहा, कई बार ऐसा होता है, जब कहते हैं कि बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए, लेकिन क्या हमारे साथ हमेशा से बदले की भावना से काम नहीं हुआ है ?

Advertisment

ये भी पढ़ें:   IAS संतोष वर्मा पदोन्नति विवाद: प्रमोशन का फर्जी निर्णय टाइप करने वाली टाइपिस्ट गिरफ्तार, पुलिस करेगी घर की तलाश

IAS  मीनाक्षी सिंह का भी वीडियो वायरल

इससे पहले शुक्रवार, 19 दिसंबर की सुबह IAS  मीनाक्षी सिंह का वीडियो सामने आया है। जो खूब चर्चा में है। उन्होंने कहा, जाति की पहचान और जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। सवर्ण समाज के लोग सरनेम देख-देख उनका पक्ष-पात करते हैं। ये जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हम अपने लोगों को ढूंढें और उन्हें मदद करें।

ये भी पढ़ें:  'जातिवादी होना आज के समय की मांग': कौन हैं ये बयान देने वाली IAS मीनाक्षी सिंह, मध्यप्रदेश में अभी किस पोस्ट पर हैं, जानें सबकुछ

Advertisment
MP IAS Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें