/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/ias-meenakshi-singh-video-viral-controversy-statement-on-reservation-hindi-news-2025-12-19-16-14-45.jpg)
IAS Meenakshi Singh Video Viral Controversy: 'जातिगत पहचान और जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है'। मध्यप्रदेश में ये बयान देकर IAS मीनाक्षी सिंह सुर्खियों में आ गईं। जिस कार्यक्रम में IAS संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित बयान था, उसी कार्यक्रम में IAS मीनाक्षी सिंह ने भी जाति को लेकर संबोधन दिया था। IAS मीनाक्षी सिंह के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है।
IAS मीनाक्षी सिंह ने क्या कहा ?
वायरल वीडियो में IAS मीनाक्षी सिंह ने कहा कि अजाक्स को केवल हमारे संगठन तक नहीं हमारे समाज तक जाना होगा। समाज को जोड़ने के लिए सबसे पहली धुरी हमारा परिवार है। हमारे बच्चों को बताना पड़ेगा हम आदिवासी हैं। हम SC समुदाय हैं। हमारी जाति क्या है। जातिगत पहचान और जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।
'जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी'
वीडियो में आगे मीनाक्षी सिंह कहती हैं कि आप देखते होंगे सवर्ण समाज का सरनेम देखकर लोग उनका पक्षपात करते हैं। ये जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हम लोग अपने लोगों को ढूंढें और अपने लोगों को मदद करें। मेरी जहां भी पोस्टिंग होती है। मेरे आदिवासी भाई-बंधु मिलने में संकोच करते हैं। कैसे जाएं, ये बड़े पद पर हैं। आप जब भी भोपाल आएं मेरे पास जरूर मिलने के लिए आएं और अपनी बात रखें। जिनकी समस्या होती हैं, वे तो आते ही हैं। बिना समस्या के भी आइए। हम मिलेंगे, बैठेंगे, बात करेंगे तभी हम समाज के लिए कुछ कर पाएंगे।
कौन हैं IAS मीनाक्षी सिंह ?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/ias-meenakshi-singh-2025-12-19-17-06-12.png)
IAS मीनाक्षी सिंह 2013 बैच की अधिकारी हैं। वे प्रमोट होकर IAS बनी हैं। अभी आदिम जनजाति विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
23 नवंबर को भोपाल में दिया था बयान
IAS मीनाक्षी सिंह ने 23 नवंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में हुए अजाक्स सम्मेलन में बयान दिया था। उनका पुराना वीडियो अब वायरल होने के बाद अब बयान पर विवाद हो रहा है।
ब्राह्मण समाज की नाराजगी
IAS मीनाक्षी सिंह के बयान पर सवर्ण समाज ने आपत्ति जताई। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह सब संतोष वर्मा के खिलाफ समय पर और ठोस कार्रवाई नहीं करने का नतीजा है कि बड़े पदों पर बैठे अफसर ऐसे समाज को बांटने वाले बयान दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:MP अजाक्स में राजनीति: IAS संतोष वर्मा ने कहा ऐसे लोगों को पहचानो जो अजाक्स के काम नहीं आए, जब ये रिटायर होकर राजनीति में उतरें तो ध्यान रखना !!
सवर्ण समाज की चेतावनी
पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि IASअधिकारी संविधान की शपथ लेते हैं जिसमें सर्वधर्म समभाव की बात होती है। अगर प्रदेश के IAS अफसरों में इस तरह की सोच पनप रही है, तो यह बेहद खतरनाक संकेत है। इसका मतलब वो जाति देखकर काम कर रहे हैं। ऐसे जातिवादी सोच वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इन्हें लूप लाइन में भेजें, नहीं तो सवर्ण समाज चुप नहीं बैठेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें