Advertisment

Dacoit Yogi Gurjar surrender: ग्वालियर से विवाहिता का अपहरण करने वाले डकैत योगी गुर्जर ने किया सरेंडर

ग्वालियर से एक विवाहिता का दो महीने पहले अपरहण करने वाले डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी गुर्जर ने शनिवार, 6 दिसंबर को सरेंडर कर दिया। जानकारी अनुसार,डकैत योगी ने धोलपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया। 

author-image
BP Shrivastava
Dacoit Yogi Gurjar surrender

Dacoit Yogi Gurjar surrender: ग्वालियर से एक विवाहिता का दो महीने पहले अपरहण करने वाले डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी गुर्जर ने शनिवार, 6 दिसंबर को सरेंडर कर दिया। जानकारी अनुसार,डकैत योगी ने धोलपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया। योगी पर 30 हजार रुपए का इनाम था।
अपहरण की वारदात के बाद से ग्वालियर-चंबल की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
यहां बता दें, डकैत योगी गुर्जर ने दो महीने पहले ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर गुर्जा गांव से  रीना उर्फ अंजू गुर्जर का अपरहण कर लिया था। इसके बाद पुलिस लगातार सर्चिंग के कारण रीवा को लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर भाग गया था। 

Advertisment

पुलिस ने महिला को जंगल से किया था रेस्क्यू

सूचना पर पुलिस ने महिला को जंगल से रेस्क्यू किया। अपहरण हुई गर्भवती महिला रीना के मिलने के बाद उसे इलाज और जांच के लिए कमला राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अंजू जब पुलिस को मिली थी, तब उसके पैर कांटों से फटे थे। बदमाश योगी अंजू को लगभग 25 किलोमीटर जंगल में पैदल चला चुका था। वह रुक-रुक चल रहे थे, लेकिन जंगल के कांटों और पत्थरों से उसके पैर फट गए थे।

rina Gurjar
दो महीने पहले ग्वालियर के गुर्जा गांव से रीना उर्फ अंजू गुर्जर का अपरहण कर ले गया था डकैत योगी गुर्जर। जिसे बाद में पुलिस ने जंगल से रेस्क्यू किया था।
Advertisment

दो महीने पहले किया था महिला का अपहरण

दो महीने पहले एक रात में आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा था। यहां फायरिंग करते हुए घर पर धावा बोल दिया था। घरवालों से मारपीट की थी और गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गए थे।

ये भी पढ़ें: Indore jayant Nain Wedding: थाईलैंड की नैन और महू के जयंत 10 साल से रिलेशन में थे, अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी की

रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर की वारदात

तिघरा पुलिस ने बताया था कि मुरैना जिले के तिलौंदा के रहने वाले योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी। लेकिन उसकी क्रिमिनल एक्टीविटी के कारण रीना के परिजन ने रिश्ता तोड़ दिया था। रीना की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर (23) से करीब डेढ़ साल पहले कर दी गई थी।

Advertisment

रिश्ता टूटने और रीना किसी और से शादी होने पर योगी ने बदला लेने की ठान ली थी। उसने धमकी दी थी कि वह गिर्राज (रीना का पति) की हत्या कर रीना से शादी करेगा।

ये भी पढ़ें:  Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक की मौत, एक दिन पहले सीएम ने जंगल में मादा चीता वीरा के साथ छोड़ा था

Dacoit Yogi Gurjar surrender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें