/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/dacoit-yogi-gurjar-surrender-2025-12-06-15-43-09.jpg)
Dacoit Yogi Gurjar surrender: ग्वालियर से एक विवाहिता का दो महीने पहले अपरहण करने वाले डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी गुर्जर ने शनिवार, 6 दिसंबर को सरेंडर कर दिया। जानकारी अनुसार,डकैत योगी ने धोलपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया। योगी पर 30 हजार रुपए का इनाम था।
अपहरण की वारदात के बाद से ग्वालियर-चंबल की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
यहां बता दें, डकैत योगी गुर्जर ने दो महीने पहले ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर गुर्जा गांव से रीना उर्फ अंजू गुर्जर का अपरहण कर लिया था। इसके बाद पुलिस लगातार सर्चिंग के कारण रीवा को लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर भाग गया था।
पुलिस ने महिला को जंगल से किया था रेस्क्यू
सूचना पर पुलिस ने महिला को जंगल से रेस्क्यू किया। अपहरण हुई गर्भवती महिला रीना के मिलने के बाद उसे इलाज और जांच के लिए कमला राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
अंजू जब पुलिस को मिली थी, तब उसके पैर कांटों से फटे थे। बदमाश योगी अंजू को लगभग 25 किलोमीटर जंगल में पैदल चला चुका था। वह रुक-रुक चल रहे थे, लेकिन जंगल के कांटों और पत्थरों से उसके पैर फट गए थे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/rina-gurjar-2025-12-06-17-05-30.jpg)
दो महीने पहले किया था महिला का अपहरण
दो महीने पहले एक रात में आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा था। यहां फायरिंग करते हुए घर पर धावा बोल दिया था। घरवालों से मारपीट की थी और गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गए थे।
ये भी पढ़ें: Indore jayant Nain Wedding: थाईलैंड की नैन और महू के जयंत 10 साल से रिलेशन में थे, अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी की
रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर की वारदात
तिघरा पुलिस ने बताया था कि मुरैना जिले के तिलौंदा के रहने वाले योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी। लेकिन उसकी क्रिमिनल एक्टीविटी के कारण रीना के परिजन ने रिश्ता तोड़ दिया था। रीना की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर (23) से करीब डेढ़ साल पहले कर दी गई थी।
रिश्ता टूटने और रीना किसी और से शादी होने पर योगी ने बदला लेने की ठान ली थी। उसने धमकी दी थी कि वह गिर्राज (रीना का पति) की हत्या कर रीना से शादी करेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें