Advertisment

Indore jayant Nain Wedding: थाईलैंड की नैन और महू के जयंत 10 साल से रिलेशन में थे, अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी की

थाईलैंड की युवती नैन और इंदौर (महू) के जयंत सोनी की लव स्टोरी का खूबसूरत अंत शादी के रूप में सामने आया। थाईलैंड की नारूएपक (नैन) हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आईं और महू में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ जयंत सोनी से विवाह किया।

author-image
BP Shrivastava
Indore jayant Nan Wedding

 Indore jayant Nain Wedding: थाईलैंड की युवती नैन और महू के जयंत सोनी की लव स्टोरी का खूबसूरत अंत शुक्रवार, 5 दिसंबर को शादी के रूप में सामने आया। थाईलैंड की नारूएपक (नैन) हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आईं और महू में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ जयंत सोनी से विवाह किया। इंडियन बैंड-बाजे पर जहां बाराती थिरकते दिखे, वहीं विदेशी दुल्हन नैन भी भारतीय संगीत पर खूब झूमीं।

Advertisment

दोस्ती... पहले प्यार में बदली, अब शादी

जयंत सोनी लंबे समय से थाईलैंड में कारोबार करते हैं। वहीं एक कंपनी में साथ काम करते हुए नैन से उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बाद में जयंत ने खुद का बिजनेस शुरू कर दिया और नैन उनकी कंपनी में जॉब करने लगीं। इसी दौरान जयंत उन्हें बहन की शादी में भारत लेकर आए। परिवार को नैन बहुत पसंद आईं।

महू में हिंदू परंपरा से विवाह

करीब 10 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों परिवारों की सहमति से कुंडली मिलवाई गई और शुक्रवार को महू में हिंदू परंपराओं के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। नैन का परिवार भी इस खास पल का साक्षी बना। थाईलैंड और भारत की संस्कृति को जोड़ते इस विवाह ने सभी का ध्यान खींचा।

देखें, शादी की तस्वीरें

Add a heading (40)
शुक्रवार को महू में थाईलैंड की नैन और जयंत का विवाह बंधन में बंधे।
Indore jayant Nan
शादी से जुड़ी रस्मों के दौरान थाईलैंड की नैन और जयंत सोनी।
Indore jayant Nain
महू में शादी से पहले की एक रस्म के दौरान नैन और जयंत सोनी।।
jayant Nain Wedding
शादी में शामिल होने नैन का परिवार भी थाईलैंड से महू आया। इसी दौरन अपनी मेंहदी दिखाता कपल।
Advertisment

भारतीय परंपराओं से प्रभावित विदेशी दुल्हन

नैन भारतीय लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। हाथों में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर...नैन के लिए यह सब नया अनुभव था। उन्होंने इसे बड़ी खुशी से अपनाया। उन्होंने भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा अनुभव उनके लिए बेहद खास है। नैन की मां चुटिमा ने भी बेटी की भारतीय परंपराओं में शादी को देखकर खुशी जताई और इसे सपना सच होने जैसा बताया।

ये भी पढ़ें: MP Govt Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, सिंहस्थ से पहले 5 हजार होम गार्ड की होगी भर्ती, इन्हें मिलेंगे स्थायी आवास, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

10 साल बाद साथ जिंदगी बिताने का फैसला

नैन ने बताया कि साथ काम करते हुए वे जयंत को कठोर और गुस्सैल समझती थीं, लेकिन समय के साथ जाना कि वे बेहद नम्र हैं। धीरे-धीरे रिश्ता गहरा होता गया। 10 साल बाद दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। अब जयंत बैंकाक में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बिजनेस कर रहे हैं, जहां नैन भी साथ रहेंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Run Bhopal Run Route Diversion: रन भोपाल रन के चलते सुबह 9.30 बजे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक

Indore jayant Nan Wedding Indore jayant Nain Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें