
Khalghat Farmers Protest:मध्यप्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे 52 के किनारे चार जिलों के करीब चार हजार किसान धरने पर बैठे हैं। बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले पांच महीनों में सरकार को कई आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने साफ कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, वे यहां से हटेंगे नहीं।
ये भी पढे़ें- Gondiya Indore Train: इंदौर से सीधे ट्रेन रूट से जुड़ेंगे गोंदिया-बालाघाट, भोपाल के यात्रियों को भी फायदा
कर्जमाफी को लेकर किसानों की नाराजगी
किसानों का आरोप है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है, लेकिन किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 22 बड़े उद्योगपतियों का 11 लाख 41 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया, जबकि किसानों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज अभी तक माफ नहीं किया गया। उनका कहना है कि कर्ज में दबा किसान बार-बार दरवाजे खटखटा रहा है, पर समाधान नहीं मिल रहा।

ये हैं किसानों की मांगे
प्रदर्शनकारी किसानों ने मांग की है कि मक्का, सोयाबीन और कपास जैसी मुख्य फसलों की सरकारी खरीदी पहले की तरह योजना के अनुसार की जाए। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी (legal guarantee) लागू करने की बात दोहराई। उनका कहना है कि बिना कानून के एमएसपी किसानों के लिए सुरक्षित नहीं है।

किसानों ने आयात-निर्यात नीति को भी किसान हित में बनाने की मांग की। उनका कहना है कि दलहन, प्याज और कपास पर लगी निर्यात रोक (export ban) तुरंत हटाई जानी चाहिए। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य के संकल्प के अनुसार गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग भी किसानों ने दोहराई।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें