Advertisment

Khalghat Farmers Protest: धार के खलघाट टोल पर 4 हजार किसान डटे, कर्जमाफी और एमएसपी को लेकर कर रहे आंदोलन

धार के खलघाट टोल पर चार जिलों के चार हजार किसान कर्जमाफी, एमएसपी की कानूनी गारंटी और फसलों की सरकारी खरीदी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

author-image
Wasif Khan
khalghat

Khalghat Farmers Protest:मध्यप्रदेश के धार के खलघाट टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे 52 के किनारे चार जिलों के करीब चार हजार किसान धरने पर बैठे हैं। बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले पांच महीनों में सरकार को कई आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने साफ कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, वे यहां से हटेंगे नहीं।

Advertisment

ये भी पढे़ें- Gondiya Indore Train:  इंदौर से सीधे ट्रेन रूट से जुड़ेंगे गोंदिया-बालाघाट, भोपाल के यात्रियों को भी फायदा

कर्जमाफी को लेकर किसानों की नाराजगी

किसानों का आरोप है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है, लेकिन किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 22 बड़े उद्योगपतियों का 11 लाख 41 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया, जबकि किसानों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज अभी तक माफ नहीं किया गया। उनका कहना है कि कर्ज में दबा किसान बार-बार दरवाजे खटखटा रहा है, पर समाधान नहीं मिल रहा।

khalghat
किसानों का आरोप है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है, लेकिन किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
Advertisment

ये भी पढे़ें- Hirakud Express Terrorists: हीराकुंड-एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप, दतिया में आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, पुलिस ने 4 को पकड़ा

ये हैं किसानों की मांगे

प्रदर्शनकारी किसानों ने मांग की है कि मक्का, सोयाबीन और कपास जैसी मुख्य फसलों की सरकारी खरीदी पहले की तरह योजना के अनुसार की जाए। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी (legal guarantee) लागू करने की बात दोहराई। उनका कहना है कि बिना कानून के एमएसपी किसानों के लिए सुरक्षित नहीं है।

khalghat
चार जिलों के करीब चार हजार किसान धरने पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Protest: अजाक्स कार्यालय के घेराव से पहले प्रदर्शनकारियों को रोका, ब्राह्मण समाज ने सड़क पर बैठ दिया धरना, FIR की मांग

Advertisment

किसानों ने आयात-निर्यात नीति को भी किसान हित में बनाने की मांग की। उनका कहना है कि दलहन, प्याज और कपास पर लगी निर्यात रोक (export ban) तुरंत हटाई जानी चाहिए। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य के संकल्प के अनुसार गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग भी किसानों ने दोहराई।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल

MP news Farmer Protest MP farmer protest Khalghat Farmers Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें