
MP Assembly Winter Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (1 दिसंबर) से शुरू हो गया है। यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा और कुल चार दिनों की बैठकें होंगी।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने कफ सिरप से बच्चों की मौत, इंदौर चूहा कांड, बीएलओ की मौत, SIR गड़बड़ी और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को लंच के बाद शुरू होते ही पहले दिन तीखे आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन गया। विपक्ष ने किसानों की समस्याओं, अतिवृष्टि से हुए नुकसान, बच्चों की मौत और सरकारी व्यवस्थाओं में लापरवाही जैसे कई मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस ने नियम 139 के तहत चर्चा के लिए अपने विधायकों को सदन में अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश दिया।
SIR गड़बड़ी और BLO की मौत पर तीखी नोकझोंक
कांग्रेस ने SIR में हो रही गड़बड़ियों और काम के अधिक दबाव में 8 बीएलओ की मौत का मुद्दा उठाया। मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल
सत्र में उठने वाले मुद्दों पर नजर
विपक्ष ने तय किया है कि सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों को खराब भोजन और पानी मिलने से पैदा हुए विवाद को सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके साथ ही अतिवृष्टि से हुए नुकसान और मुआवजे की मांग भी सदन में गूंजेगी। विपक्ष का कहना है कि किसानों को राहत देने में देरी हो रही है, जिसे वे जोरदार तरीके से सवालों में लाएंगे।
छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले को लेकर प्रदर्शन
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में कार्यकर्ता बच्चों के प्रतीकात्मक पुतलों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, छिंदवाड़ा कप सिरप मामले में 22 बच्चों की मौत हुई थी।
पूतना के ड्रेसअप में पहुंचीं विधायक सेना पटेल
छिंदवाड़ा में कफ सिरप और इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने के कारण बच्चों की मौत के मामलों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बच्चों की मौत के विरोध में विधायक सेना पटेल पूतना के ड्रेसअप में विधानसभा पहुंचीं।
कांग्रेस विधायकों ने हाथों में बच्चों के पुतले और सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूतना के ड्रेसअप में आई विधायक से सवाल पूछे। विधायकों ने दोनों घटनाओं के विरोध में परिसर में जोरदार नारेबाजी की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/mp-vidhansabha-2025-12-01-11-12-45.jpg)
पूतना रूपी प्रदेश की भाजपा सरकार बच्चों को खा रही है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 1, 2025
.
.
.@INCIndia@INCMP
📍मध्यप्रदेश विधानसभा, शीतकालीन सत्र - 01 दिन pic.twitter.com/n2s9RefkLx
jitu patwari | mp bjp | mp congress | congress vs bjp | Congress vs BJP MP
- Dec 01, 2025 20:38 IST
सिंघार बोले—बाहर से इंपोर्ट से किसानों को नुकसान
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों को फसल के लिए सिर्फ 1,000 रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। समय पर सर्वे नहीं होता और बीमा कंपनियां केवल मुनाफा कमाने में लगी हैं।
उन्होंने अनिरुद्ध मारू के सेटेलाइट सर्वे सुझाव का समर्थन किया। सिंघार ने कहा कि खाद नहीं मिल रही, सरकार बिचौलियों के जरिए फसल खरीद रही है, मौसम भी विपरीत है और 9 लाख टन मक्का बाहर से आयात किया गया है। उन्होंने पूछा—“जब बाहर से इंपोर्ट होगा, तो यहां के किसानों को भाव कहां से मिलेगा?”
- Dec 01, 2025 20:35 IST
सिंघार बोले—किसान ऋण माफी की मांग घोषणापत्र का हिस्सा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कृषि पर चर्चा चल रही है, लेकिन कृषि मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा, “रिमोट से चल रही सरकार किसानों का खून चूस रही है। खलघाट में हजारों किसान धरने पर बैठे हैं। ये किसान बीजेपी या कांग्रेस किसी भी विचारधारा के हो सकते हैं।”
सिंघार ने जोर देकर कहा कि प्रदेश कृषि प्रधान है और किसानों की ऋण माफी उनकी मांग है, जो पहले ही सरकार के घोषणापत्र में शामिल थी। उन्होंने लैंड पूलिंग एक्ट का भी जिक्र करते हुए कहा कि स्पष्ट किया जाए कि किसानों की जमीनें जाएगी या नहीं।
- Dec 01, 2025 17:20 IST
2.67 लाख किसानों को मिला भावांतर लाभ
विधानसभा में नियम 139 के तहत अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर जारी चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि सरकार ने 2 लाख 67 हजार किसानों को कुल 432 करोड़ रुपए भावांतर योजना के तहत प्रदान किए हैं।
- Dec 01, 2025 17:18 IST
कांग्रेस विधायकों को ट्रेनिंग की जरूरत
कांग्रेस विधायकों पर सवाल बदलने के आरोपों के बीच संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि कांग्रेस को अपने विधायकों की ट्रेनिंग करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई बार विधायक एक साथ सभी नगर निगमों से जुड़े सवाल पूछ लेते हैं, जिससे जवाब तैयार करना मुश्किल हो जाता है।विजयवर्गीय बोले—“अगर ऐसे ही सवाल आते रहे तो जवाब देने के लिए दस्तावेज टेंपो भरकर लाने पड़ेंगे।”
- Dec 01, 2025 17:16 IST
भावांतर योजना को लेकर तीखी नोकझोंक
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि भावांतर योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की थी। इस पर विधायक बाला बच्चन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके सवाल के आधिकारिक जवाब में योजना की शुरुआत वर्ष 2017-18 बताई गई है।
बाला बच्चन ने कहा— “संसदीय कार्य मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं। वे गलत जानकारी दे रहे हैं। यदि उनका दावा सही है, तो साबित करें कि भावांतर योजना कांग्रेस के समय में शुरू हुई थी।”
- Dec 01, 2025 17:13 IST
नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश
नियम 139 के तहत चल रही अतिवृष्टि पर चर्चा को स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने रोक दिया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका संशोधन विधेयक सदन में पेश किया। इस पर चर्चा कल होगी। फिलहाल सदन में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और किसानों की समस्याओं पर चर्चा जारी है।
- Dec 01, 2025 14:06 IST
कलेक्टर को जिलाधीश कहे जाने पर उठे सवाल
विधानसभा में कलेक्टर को जिलाधीश कहने को लेकर बहस छिड़ गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिलाधीश शब्द में अंग्रेजियत झलकती है और इसका उपयोग सही नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘धीश’ भगवान के लिए कहा जाता है, जैसे द्वारकाधीश, इसलिए किसी प्रशासनिक पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह संबोधित करना उचित नहीं है।
- Dec 01, 2025 14:01 IST
विजयवर्गीय और शेखावत के बीच भावांतर को लेकर तकरार
सदन में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भावांतर योजना कांग्रेस सरकार में शुरू हुई थी, लेकिन तब भुगतान नहीं किया गया, जबकि भाजपा सरकार किसानों को पैसे दे रही है। इस पर शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि बातें भटकाने से काम नहीं चलेगा, असली सवाल यह है कि कारवां लुटा कैसे। शेखावत ने सहकारिता चुनाव 15 साल से न होने पर सहकारिता मंत्री को घेरते हुए आरोप लगाया कि 7 हजार करोड़ लेने वाली कंपनी 700 करोड़ देकर किसानों को लूट रही है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी 51 रुपए का मुआवजा देकर किसानों के साथ खुली लूट कर रही है, जिसे रोका जाना जरूरी है।
- Dec 01, 2025 13:21 IST
सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित
सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
- Dec 01, 2025 13:20 IST
किसानों के मुआवजे और भावांतर पर बहस
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सदन में किसानों को मुआवजा और भावांतर की सही जानकारी न मिल पाने पर चिंता जताते हुए इसे सरकार और अधिकारियों दोनों की कमी बताया। उन्होंने कृषि और राजस्व मंत्री से आग्रह किया कि बीमा कंपनियों को निर्देश दिए जाएं कि वे अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और अनावृष्टि की स्थिति में खेतों पर जाकर नुकसान का आकलन करें। अभय मिश्र की टोका-टाकी पर रामेश्वर ने कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटना जानती है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आपत्ति जताई। इसके बाद रामेश्वर ने स्पष्ट किया कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए बीमा कंपनियों पर दबाव बनाना जरूरी है और यदि संभव हो तो वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जाए।
- Dec 01, 2025 13:01 IST
सदन में अतिक्रमण को लेकर चर्चा
विधानसभा में अतिक्रमण का मुद्दा कई विधायकों की ओर से जोरदार तरीके से उठाया गया। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या केवल नर्मदापुरम तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है। उन्होंने सुझाव दिया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए जर्सी बैरियर जैसी व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शहरों की ओर लोगों का आकर्षण कम होता जा रहा है और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। विधायक प्रदीप लारिया ने भी नालों और शहरों के प्रमुख चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण को गंभीर समस्या बताया। वहीं, सदन में शब्दों को लेकर हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली।
- Dec 01, 2025 12:39 IST
सिहोर में आदिवासी मजदूरों के भुगतान पर सदन में सवाल
विधानसभा में विधायक अजय सिंह ने सिहोर जिले में आदिवासी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि किस परियोजना के तहत भुगतान किया गया और केवल तारीख बता देने से बात स्पष्ट हो जाएगी। अजय सिंह का कहना था कि तारीख बताना कठिन नहीं है, लेकिन प्रशासन स्पष्ट जानकारी देने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 2000 मजदूरों का 8 करोड़ का भुगतान बकाया होने के बात सामने आई है।
इस पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने जवाब देते हुए कहा कि मजदूरों को बैंक खातों के माध्यम से भुगतान जारी किया गया है और यह संभव ही नहीं कि आदिवासियों को मजदूरी न मिली हो। मंत्री ने बताया कि 17 और 25 तारीख को किसानों और मजदूरों के खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। इस पर वन मंत्री ने कहा कि कोई भी भुगतान लंबित नहीं है।
- Dec 01, 2025 12:33 IST
युवाओं के रोजगार और ट्रेनिंग पर विधानसभा में चर्चा
विधानसभा सत्र में बीजेपी विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में कौशल विकास और प्रशिक्षण की गति बढ़ाई जानी चाहिए। इस पर मंत्री गौतम टेटवाल ने जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना के तहत अब तक 25475 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें जबलपुर के 1941 युवक शामिल हैं। मंत्री ने आगे कहा कि पीएम कौशल विकास योजना के माध्यम से 34780 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। विधायक अभिलाष पांडे ने ट्रेनिंग की रफ्तार बढ़ाने की मांग दोहराई, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में और प्रभावी कदम उठाएगी।
- Dec 01, 2025 12:31 IST
विधानसभा में खिलाड़ियों के आरक्षण का मुद्दा उठा
विधानसभा में बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल पदक विजेताओं को नौकरी देने का प्रावधान है, जबकि दूसरे राज्यों में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। परिहार ने सुझाव दिया कि मध्यप्रदेश को भी यही व्यवस्था अपनानी चाहिए ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेहतर अवसर पा सकें। इस पर खेल मंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सेवा के बाद की जरूरतों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को उम्र में रियायत दी जा रही है, हालांकि बोनस देने का कोई प्रावधान अभी नहीं है।
- Dec 01, 2025 12:21 IST
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार घोटालों से खुद को बचाने के लिए विधायकों के सवाल बदल रही है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिंघार ने स्मार्ट मीटर जबरन लगाने और बिजली बिल बढ़ाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि इन फैसलों से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से सत्र की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया और चेतावनी दी कि अगर सत्र लगातार छोटे किए जाते रहे, तो यह प्रदेश और देश में लोकतंत्र के कमजोर होने जैसा होगा।
- Dec 01, 2025 12:14 IST
खरीफ खरीदी में गड़बड़ियों पर सदन में चर्चा
विधानसभा में खरीफ खरीदी का मुद्दा उठा। जहां कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बड़े घोटाले का आरोप लगाया। सरकार ने स्वीकार किया कि महिला स्व सहायता समूहों के लिए किसानों के पंजीयन का कोई औपचारिक प्रावधान नहीं हैफिर भी पिछले दो वर्षों में खरीफ फसलों की खरीदी के लिए 22 स्लॉट समूहों को आवंटित किए गए। सरकार ने यह भी बताया कि उपार्जन के दौरान गड़बड़ी और शॉर्टेज के मामलों की जांच जारी है और अनियमितता मिलने पर 17 समूहों को अपात्र घोषित किया गया है। विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि कुल 21717 क्विंटल खरीदी में घोटाला हुआ और लगभग 52 करोड़ रुपए का गबन किया गयाजिस पर सदन में गंभीर सवाल खड़े हुए।
- Dec 01, 2025 11:47 IST
विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि
सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई दिवंगत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशिष्ट व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें पूर्व विधायक इंदर सिंह गोठी, राधेश्याम शुक्ल, डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, रजनी उपासने, चंद्र कुमार भनोत, बनवारीलाल अग्रवाल, शंकरलाल तिवारी और लोरेन बी. लोबो शामिल रहे। इसके साथ ही नागालैंड के राज्यपाल और पूर्व राज्यसभा सदस्य ला. गणेशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व लोकसभा सदस्य सुभाष आहूजा और सुप्रसिद्ध अभिनेता तथा पूर्व सांसद धर्मेन्द्र को भी सदन ने याद किया। विधानसभा ने 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार विस्फोट में मृत और घायल व्यक्तियों तथा 19 नवंबर 2025 को राजनांदगांव में नक्सल मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
- Dec 01, 2025 11:46 IST
सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सदन में इस बार जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनके लिए सचिवालय को कुल 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इनमें 751 तारांकित प्रश्न, 746 अतारांकित प्रश्न और 194 ध्यानाकर्षण शामिल हैं। इसके अलावा 6 स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प और शून्यकाल के लिए 52 मुद्दे भेजे गए हैं। सचिवालय को नियम 139 के तहत 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं और 2 शासकीय विधेयक भी प्राप्त हुए हैं, जिन पर सत्र के दौरान विचार किया जाएगा।
- Dec 01, 2025 11:43 IST
विधायक सेना पटेल का हमला
जोबट विधायक सेना पटेल ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूतना बनकर आई है। बच्चों को कफ सिरप के रूप में जहर मिला और इंदौर में चूहे कांड में मासूम की मौत हुई। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार किसी की बात नहीं सुनती और भ्रष्टाचार से भरी हुई है।
- Dec 01, 2025 11:42 IST
प्रश्न बदलने पर उपनेता प्रतिपक्ष का सवाल
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके ही दो प्रश्न बदल दिए गए। उन्होंने बताया कि यह बिजली विभाग से जुड़ा मामला था, जिसमें उन्होंने अलग-अलग कंपनियों और जिलों की स्थिति पर सवाल पूछा था। लेकिन सचिवालय और विभाग के सहयोग से प्रश्न की कंपनी और जिला दोनों बदल दिए गए। उन्होंने इसे विधायकों के विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया और कहा कि अब सचिवालय विभागों के साथ मिलकर मनमर्जी से प्रश्न तय कर रहा है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/hemant-katare-2025-12-01-11-42-41.jpg)
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे - Dec 01, 2025 11:40 IST
नेता प्रतिपक्ष का आरोप, सरकार ने कफ सिरप और हॉस्टल मामलों को नजरअंदाज किया
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप से कई बच्चों की मौत हुई, लेकिन प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा नहीं दिया गया। एमवाय अस्पताल में जिन बच्चों को चूहे काट गए, उन मामलों पर भी सरकार ने संवेदनहीन रवैया अपनाया। सिंघार ने कहा कि वीआईटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बच्चों को खराब भोजन दिया गया और लापरवाही के कारण जानें गईं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने इसे पूतनारूपी शासन बताते हुए मांग की कि गहन जांच बैठाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें