Advertisment

MP Anganwadi Recruitment: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विधानसभा में मिले नियुक्ति पत्र, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई का दिलाया संकल्प

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

author-image
BP Shrivastava
MP Anganwadi Recruitment

MP Anganwadi Recruitment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में पारदर्शी और करप्शन-फ्री नियुक्ति प्रणाली की शुरुआत कर सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। विधानसभा के सभाकक्ष में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Advertisment

कुपोषण से लड़ाई का संकल्प दिलाया

सीएम ने कहा, प्रशासनिक व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर काम करने वाली बहनों को राज्य के सर्वोच्च विधायी मंच 'विधानसभा' में नियुक्ति पत्र देना अपने आप में ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि कुपोषण से लड़ाई को मजबूत किया जाए और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को वही शिक्षा और संस्कार दिए जाएं जैसे यशोदा मैया ने बाल कृष्ण को दिए थे।

Aaganwadi2
नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियुक्ति पत्र देते सीएम मोहन यादव।

सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

 विधानसभा सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति सौंपे और कहा कि प्रशासन की सबसे निचली ग्राम की पायदान पर काम करने वाली बहनों को सबसे ऊंचे पायदान विधानसभा में नियुक्ति पत्र का वितरण करने से एक नया इतिहास बना है। सभी का पारदर्शी प्रकिया से चयन हुआ है। सभी कुपोषण से लड़ने का संकल्प लें।  यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिए वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दें।

Aganwadi 1
नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ सीएम माेहन यादव।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही 

इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विधानसभा की कार्यवाही को भी देखा। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा बधाई देकर पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए सरकार की सराहना की।

Advertisment

 कार्यक्रम में मन्त्री निर्मला भूरिया और पूर्व मन्त्री अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और प्रमुख सचिव जीवी रश्मि उपस्थित थीं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

कार्यक्रम के अंत में पूर्व मन्त्री अर्चना चिटनिस ने नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई।  

Aganwadi4
नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साथ सीएम मोहन यादव।

7 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद रिक्त

 प्रदेश में लगभग 19250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 4.00 लाख आवेदन प्राप्त हुए। लगभग 12075 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रोसेस पूरी हुई। सभी को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। अभी 7 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के पद रिक्त हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal Hospitals CMHO Notice: राजधानी के रेडक्रास समेत 16 हॉस्पिटल्स की फायर NOC और PCB एक्सपायर, नोटिस

देश में पहली बार एमपी में ऑनलाइन नियुक्ति

देश में पहली बार सबसे पहले मप्र में ऑनलाइन पारदर्शी पद्धति से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई।

आनलाइन पद्धति में डॉक्यूमेंट गायब होने या गुम होने की संभावना समाप्त हो गई है।

Advertisment

अब चयन शतप्रतिशत मेरिट आधार पर किया जा रहा है। दावा आपत्ति और अपील की भी व्यवस्था है।

नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मानदेय के रूप में लगभग 14 करोड़ प्रतिमाह का वितरण होगा।

ये भी पढ़ें:  MP Vidhansabha Session 2025: मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-अगली बार सत्र के समय में शादियों के मुहूर्त को ध्यान में रखा जाए...

MP Anganwadi Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें