/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/mp-vidhansabha-session-2025-2025-12-05-13-12-07.jpg)
MP Vidhansabha Session 2025
MP Vidhansabha Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 के अंतिम दिन (5 दिसंबर ) सदन में प्रश्नोत्तर काल चल रहा है। शुक्रवार को सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की अवैध कटाई के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। मामले में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने जवाब दिया।
- Dec 05, 2025 14:33 IST
प्रश्नकाल के दौरान कई विधायक अनुपस्थित रहे
विधानसभा के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान कई विधायक अनुपस्थित रहे। जिसे लेकर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से निवेदन किया। साथ ही मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- अगली बार विधानसभा सत्र के समय में शादियों के मुहूर्त को ध्यान में रखा जाए, क्योंकि विधायकों को अपने क्षेत्र में शादियों में जाना पड़ता है।
- Dec 05, 2025 13:48 IST
PWD मंत्री ने कहा- प्रदेश में कोई ऐसी सड़क नहीं, जहां लोगों की जान जा रही
परसवाड़ा के विधायक मधु भगत ने कान्हा नेशनल पार्क में 31 किलोमीटर लंबी खराब सड़क का मुद्दा उठाया, तो पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां लोगों की मौत हो रही हो।
- Dec 05, 2025 13:44 IST
मंत्री पर गलत जानकारी को आरोप...कांग्रेस का वॉकआउट
सिंघार ने कहा, जब पहले सिंगरौली ब्लॉक पेसा एक्ट के दायरे में आ रहा था, तो संसदीय कार्य मंत्री ने यह गलत जानकारी क्यों दी कि वह एरिया पेसा के दायरे में नहीं आता था। जबकि अगस्त 2023 में इसको लेकर साफ कहा गया है कि वह इलाका पेसा एक्ट के दायरे में आता है। सरकार इस बारे में जवाब दे।
इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर बहस हो गई। इसके बाद कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।
- Dec 05, 2025 13:40 IST
वन राज्य मंत्री के समर्थन में आए मंत्री विजयवर्गीय
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सिंगरौली में वन कटाई के मुद्दे पर वह सदन में जवाब चाहते हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, वन राज्य मंत्री अहिरवार पहली बार विधायक हैं, लेकिन उन्होंने बहुत सही जवाब दिया है। सिंगरौली में कभी भी पेसा एक्ट लागू नहीं हुआ है। क्योंकि यहां आदिवासियों की संख्या कम रही है। यह बात अधिकारियों से चर्चा के बाद कही जा रही है।
- Dec 05, 2025 13:32 IST
सिंघार के सवाल का मंत्री अटक गए...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, जहां पेड़ों की कटाई हो रही है, उस इलाके को 2023 के बाद पांचवीं अनुसूची से क्यों हटाया गया?
विधायक बाला बच्चन ने कहा, कोल ब्लॉक के लिए जमीन दी गई, इसलिए ऐसा किया गया। वन मंत्री अहिरवार ने कहा, आज की स्थिति में वह ग्राम और ब्लॉक एरिया के पेसा एक्ट के एरिया में नहीं आता, इसलिए उसे परमिशन दी गई है।
जब इस पूरे मुद्द पर वन मंत्री बार-बार कहे जाने के बाद भी विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाए, तो स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष से अलग मुलाकात कर वन मंत्री जवाब देंगे।
- Dec 05, 2025 13:26 IST
अडाणी को श्रेष्ठ साबित करने पेड़ काटे जा रहे
भूरिया ने कहा कि सिंगरौली से पेड़ काटकर सागर और शिवपुरी में लगाए जा रहे हैं। ये किस तरह का न्याय है ? अडाणी को श्रेष्ठ साबित करने के लिए सिंगरौली के आदिवासियों की जमीन से पेड़ काटे जा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सरकार को घेरते हुए कहा, अडाणी समूह को खदानें दी गई हैं, जिसके लिए पेड़ काटे जा रहे हैं।
- Dec 05, 2025 13:23 IST
सिंगरौली में पेड़ों की अवैध कटाई हुई
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सिंगरौली में पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा उठाया। कहा, वहां 6 लाख पेड़ काटे दिए गए। जवाब में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा, जो भी पेड़ काटे गए हैं, वे सभी नियमों के अनुसार हैं। जितने पेड़ काटे जा रहे हैं, उतने ही पेड़ लगाए भी जा रहे हैं। जितनी जमीन अधिग्रहित की जा रही है, उतनी ही जमीन उपलब्ध कराई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें