/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/mp-cm-mohan-yadav-vidisha-kagpur-development-works-2025-11-21-19-13-24.jpg)
Vidisha Kagpur Development Projects CM Mohan Yadav: विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर शुक्रवार को एक बड़े विकास उत्सव का साक्षी बनी, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां 39.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले और बन चुके विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कागपुर को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में 135 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन, नए हाट बाजार और सड़क विकास योजनाओं की शुरुआत ने गांव को नई पहचान दी। इसके साथ ही सीएम ने कागपुर में वॉटर पार्क और सेंचुरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, बहनों और युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है।
विदिशा को सीएम मोहन ने दी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 21 नवंबर को विदिशा में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ग्राम पंचायत कागपुर में कुल 39.80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 34.05 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 135 नए सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया। साथ ही कागपुर-विदिशा-अशोकनगर मार्ग के विकास कार्य और 5.75 करोड़ रुपए से तैयार आधुनिक हाट बाजार का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कागपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से वॉटर पार्क और सेंचुरी स्थापित करने की घोषणा की।
गांवों को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार गरीबों, किसानों, बहनों और युवाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि गांवों को विकास और स्वावलंबन से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए गो-पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है और भावांतर योजना के तहत किसानों को उचित मूल्य मिल रहा है। सरकार ने कई किसान हितैषी कई निर्णय लिए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/fa40af03-59f.jpg)
हर खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प
भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और हर खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचाया जाए। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बड़े पैमाने पर जल संरक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक आदर्श वृंदावन ग्राम विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। कागपुर इसका उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां नवनिर्मित हाट बाजार की 128 दुकानें स्थानीय जनों के लिए रोजगार और व्यापार का केंद्र बनेंगी।
ये खबर भी पढ़ें... Jagdeep Dhankhar Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के स्वागत में BJP नेता नदारद, दिग्विजय सिंह ने कहा- यूज एंड थ्रो पार्टी
किसानों और बहनों के लिए बड़ी योजनाएं
लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। साथ ही किसानों को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर साल 12 हजार रुपए की राशि दे रही है। भावांतर योजना से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें.. Jawad Ahmed Siddiqui: अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सिद्दीकी के घर पर नहीं चलेगा बुलडोजर, इंदौर हाईकोर्ट ने 15 दिन का दिया स्टे
सामाजिक सरोकार और सुरक्षा पर जोर
उन्होंने ‘राहवीर योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क हादसों में घायल लोगों को तुरंत सहायता मिल रही है। एयर एंबुलेंस सुविधा भी प्रदेश में सक्रिय है। राज्य सरकार हर पंचायत में शांति धामों का निर्माण करा रही है और सनातन संस्कृति के संरक्षण पर विशेष जोर दे रही है। भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम से जुड़े सभी पवित्र स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है और गीता जयंती विशाल स्तर पर मनाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें.. MP Police officer controversy: एमपी में AIG पर शोषण और लाखों की धोखाधड़ी के आरोप, फैशन डिजाइनर ने पेश किए सबूत, DGP ने लिया संज्ञान
ये खबर भी पढ़ें.. किसानों के हित में एमपी सरकार का बड़ा फैसला: खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजरने पर मिलेगा 200% मुआवजा, बदले भूमि अधिग्रहण नियम
laadli behna yojna, bhopal news, MP news, vidisha news, cm mohan yadav announced, water park, mp water parks
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें