थैलेसीमिया जांच में बड़ा खुलासा: मैहर सिविल अस्पताल से लिए गए दो ब्लड सैंपल HIV पॉजिटिव, 800 से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच

थैलेसीमिया जांच में मैहर सिविल अस्पताल से लिए गए दो रक्त सैंपल HIV पॉजिटिव मिले। दिल्ली टीम ने 800 से ज्यादा सैंपलों की जांच की। पढ़ें पूरी खबर...

maihar hiv (1)

Maihar News: मैहर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों में HIV संक्रमण के मामलों को लेकर चल रही जांच के दौरान मैहर सिविल अस्पताल से लिए गए दो रक्त सैंपल HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जांच दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई, जिसने सतना जिले से जुटाए गए सैकड़ों सैंपलों की जांच पूरी की है।

ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

800 से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच

जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने सतना जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों से लिए गए 800 से अधिक ब्लड सैंपल की टेस्टिंग की। इन सैंपलों में से दो सैंपल ऐसे निकले, जो HIV पॉजिटिव पाए गए। ये दोनों सैंपल मैहर सिविल अस्पताल में रक्तदान के दौरान लिए गए थे और बाद में सतना जिला अस्पताल के माध्यम से जांच प्रक्रिया में शामिल किए गए।

ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

दिल्ली की विशेषज्ञ टीम ने की पुष्टि

जांच के लिए दिल्ली से पहुंची विशेषज्ञ टीम ने आधुनिक जांच पद्धति (Advanced Testing Method) के जरिए सैंपलों का परीक्षण किया। रिपोर्ट में दो सैंपलों के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। माना जा रहा है कि यह जांच थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

रक्तदान से पहले की जाने वाली स्क्रीनिंग व्यवस्था और जांच प्रोटोकॉल की दोबारा समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि किसी भी तरह की लापरवाही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article