Mahakal Mandir: भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग इतने दिन रहेगी बंद, नए साल पर ऑफलाइन लेनी होगी परमिशन

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकाल में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद। नए साल की भारी भीड़ को देखते हुए ऑफलाइन अनुमति से ही प्रवेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

mahakal mandir

Mahakal Mandir:उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद रहने वाली है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह और नए साल की शुरुआत में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने यह बड़ा कदम उठाया है। इस अवधि में श्रद्धालुओं को केवल ऑफलाइन अनुमति लेकर ही भस्म आरती में शामिल होने दिया जाएगा।

ऑफलाइन लेनी होगी अनुमति

मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे भस्म आरती में शामिल होने के लिए कम से कम एक दिन पहले ऑफलाइन परमिशन पास ले लें। जिन लोगों को अनुमति नहीं मिल पाएगी, उनके लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था रहेगी, ताकि सभी श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकें।

ये भी पढ़ें- Maulana Madani: मौलाना मदनी के विवादित भाषण पर मचा बवाल, सिवनी में FIR की मांग, भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी बयान देने का आरोप

नए साल पर होगी रिकॉर्ड भीड़

प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भीड़ 20 से 30 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान है। भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और अलग प्रवेश मार्ग तय किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- आरक्षक भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की सजा, रात 8 बजे तक चली सुनवाई

दर्शन व्यवस्था में किए गए बदलाव

सामान्य श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश करेंगे और महाकाल लोक, मानसरोवर तथा फैसिलिटी सेंटर होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर सकेंगे। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। सुबह 4 बजे से ही बैरिकेडिंग शुरू होगी ताकि भीड़ को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़ें- Bhopal Youth Congress: भोपाल यूथ कांग्रेस में नया विवाद, नए कार्यकारी अध्यक्ष पर रेप का आरोप, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भस्म आरती के लिए विशेष प्रबंध

सर्वर ओवरलोड से बचने के लिए डिजिटल मोड फिलहाल बंद किया गया है और मोबाइल पर पास की फोटो दिखाने की अनुमति नहीं होगी। भीड़ 3 से 4 लाख प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना के बीच मंदिर प्रशासन पूरे ढांचे पर निगरानी बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article