Advertisment

MP CM Cheetah Release: श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में 3 नए चीते छोड़े, प्रदेश में चीतों की संख्या बढ़कर हुईं 32

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाड़े से निकालकर तीन चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया। 

author-image
sanjay warude
CM Mohan Yadav

Kuno National Park Cheetah Release: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस (International Cheetah Day) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बाड़े से निकालकर तीन चीतों को खुले जंगल में रिलीज (MP Cheetah Release) किया। ग्वालियर (hindi news)

Advertisment

कूनो नेशनल पार्क में अब 19 चीता

मध्यप्रदेश (MP news) के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की संख्या में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खुद केएनपी पहुंचकर मादा चीता वीरा और उसके दो शावकों को बड़े बाड़े से निकालकर जंगल में छोड़ा। इस रिलीज के साथ ही कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के खुले जंगल में चीतों की कुल संख्या अब 19 हो गई है, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

सीएम मोहन यादव ने चीता वीरा और उसके दो शावकों को जंगल में छोड़ा।
सीएम मोहन यादव ने चीता वीरा और उसके दो शावकों को जंगल में छोड़ा।

कूनो पार्क में तीसरी पीढ़ी के शावक मौजूद

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मादा चीता के साथ दो शावक छोड़े हैं। मध्यप्रदेश में वर्तमान में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई हैं। यहां तीसरी पीढ़ी के शावक मौजूद है। मुखीर राज्य में पैदा हुई, उसने पांच शावक को जन्म दिया है।

सीएम मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क के ब्रोशर का विमोचन किया।
सीएम मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क के ब्रोशर का विमोचन किया।

राज्य के जंगल में पांच गुना बढ़ा है पर्यटन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- देश में मध्यप्रदेश टाइगर और लेपर्ड स्टेड है। ऐसे में चीता ने पुर्नस्थापना किया। जैसे-जैसे वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही। उसी तरह यहां पांच गुना पर्यटन भी बढ़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर खुले हैं।

Advertisment

राज्य के लिए चीता कोहिनूर की हीरे की तरह

यहां का चीता मुरैना से शिवपुरी तक दौड़ लगा रहा, और राजस्थान की धरती पर से भी घुम-फिरकर वापस आ रहा है। वन्य संपदा के आधार पर राज्य के जंगल समृद्ध हुए है। ऐसे में चीता मुकुटमणि की तरह है, कोहिनूर की हीरे की तरह है।

ये भी पढ़ें:MP Vidhansabha Winter Session: मतदाताओं की जेब में पैसे डालो-वोट लेकर 5 साल शासन कर रही सरकार, वित्तीय पादर्शिता की कमी का आरोप

चीतों की कुल संख्या और ठिकाने

कूनो नेशनल पार्क: मध्यप्रदेश में अधिकांश चीते श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में मौजूद हैं। कूनो में कुल 29 में से 8 वयस्क और 21 शावक हैं। इनमें से खुले जंगल में 19 चीते विचरण कर रहे हैं। 

Advertisment

गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य: मध्यप्रदेश में चीतों का दूसरा घर गांधी सागर पार्क है। यहां चीतों के पुनर्वास के लिए मंदसौर-नीमच सीमा पर स्थित गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को दूसरे घर के रूप में विकसित किया गया है। गांधी सागर में 3 चीते मौजूद हैं।

जीवित रहने की दर: मध्यप्रदेश में चीतों के जीवित रहने की दर 61% है, जो वैश्विक मानक (40%) से काफी अधिक है।

वयस्क चीतों की दर: वयस्क चीतों के जीवित रहने की दर पहले साल के 70% से बढ़कर दूसरे साल में 85.7% हो गई है।

Advertisment

चीता सफारी: कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी शुरू हो चुकी है, जिससे वन्यजीव प्रेमी खुले जंगल में चीतों का दीदार कर सकते हैं।

5 मादा चीतों ने 21 शावकों को जन्म दिया

अब तक 5 मादा चीतों द्वारा 6 बार शावकों को जन्म दिया गया है। देश में जन्मे शावकों की संख्या 21 हो चुकी है, जो प्रोजेक्ट की बड़ी सफलता है। कुल चीतों में से 21 चीते भारत की जमीन पर जन्मे हैं, जो भारतीय वातावरण के अनुकूलन का एक सुखद संकेत है।

ये भी पढ़ें: MP MLA Court: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका, 16 जनवरी को पेश होने का आदेश, ये है पूरा मामला 

महिला कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, पति की मौत बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति, 3 साल से लिव-इन में थीं

Indore Constable Suicide

Indore Constable Suicide Case: इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में डीआरपी लाइन में पदस्थ एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। पिछले तीन साल से लिव-इन में रह रही थी। कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड बोला- जल्द शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक उसने यह कदम उठा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Kuno National Park CM Mohan Yadav International Cheetah Day MP CM Cheetah Release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें