
चार जिलों के करीब चार हजार किसान धरने पर बैठे हैं।
Khalghat Farmers Protest: धार जिले के खलघाट टोल पर सोमवार (1 दिसंबर) को शुरू हुआ किसानों का दिनभर लंबा आंदोलन देर शाम प्रशासन की पहल के बाद थम गया। किसानों ने राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ के आह्वान पर नेशनल हाईवे 52 पर चक्काजाम किया था। सुबह पांच बजे से शुरू हुआ यह विरोध शाम तक बना रहा, जिससे हाईवे का ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा। आखिर में कलेक्टर और एसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।

कलेक्टर और एसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।
आंदोलन स्थल पर दिनभर रहा तनाव
खलघाट टोल पर सुबह से हजारों किसान सड़क पर बैठकर अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने स्पीकर के माध्यम से अपनी बातें लगातार किसानों तक पहुंचाई। शाम करीब आठ बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक से बातचीत की। पदाधिकारियों ने प्रशासन के सामने विधिवत ज्ञापन रखा, जिसमें मौजूदा कृषि नीतियों और खरीदी व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/khalghat-2025-12-02-07-51-29.jpg)
ये भी पढ़ें- Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग
कलेक्टर ने किसानों को दिया आश्वासन
प्रशासन ने किसानों से पूरा ज्ञापन सुना और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आश्वासन दिया कि उनके सभी बिंदु मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक भेजे जाएंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि किसानों की बात दिल्ली में नीतिगत स्तर पर रखी जाएगी। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल तैयार होने की जानकारी दी गई, जो जल्द ही दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के सामने किसानों की स्थिति और मांगों को रखेगा। इस भरोसे के बाद किसान संघ ने धरना स्थगित करने की घोषणा की और हाईवे पर यातायात फिर से शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में और बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर और बारिश का अलर्ट
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें
किसानों ने आयात-निर्यात नीति में बदलाव की जरूरत बताते हुए दलहन, कपास और प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह रोक बाजार और फसल मूल्य पर असर डालती है। इसके साथ ही गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग भी उठी। मक्का, सोयाबीन और कपास की सरकारी खरीदी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार करने का आग्रह किया गया। किसानों ने ऋण मुक्ति और एमएसपी की कानूनी गारंटी को भी अपनी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें