/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/mp-farmers-protest-2025-12-01-07-39-37.jpg)
Khalghat Farmers Protest: धार जिले के खलघाट टोल प्लाजा पर सोमवार (1 दिसंबर) सुबह किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। निमाड़ क्षेत्र के चार जिलों के किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के साथ सड़क पर उतरने जा रहे हैं। आंदोलन की घोषणा के बाद से प्रशासन हाई-अलर्ट पर है। पुलिस ने खलघाट में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है और कई मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। मनावर एसडीएम ने NH-52 के दोनों ओर 500 मीटर क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
सरकार से बातचीत विफल
शनिवार (29 नवंबर) को कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और किसान प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी। इसमें धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा जिलों के किसान नेता मौजूद थे। बातचीत लंबी चली, लेकिन किसानों ने अपनी मुख्य मांगों पर समझौता करने से साफ इंकार कर दिया। मंत्रियों की ओर से राहत के संकेत मिले, फिर भी एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी और निर्यात नीति में बदलाव जैसे मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। बैठक के बाद किसानों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/mp-farmers-protest-1-2025-12-01-07-53-24.jpg)
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें
किसान मांग कर रहे हैं कि मक्का, सोयाबीन और कपास की सरकारी खरीदी पहले से तय योजना के अनुसार ही की जाए। कई किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर देरी और अनियमितता ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा ऋण मुक्ति और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी को उन्होंने आंदोलन की मूल शर्त बताया है। संगठन गुरु शंकराचार्य के संकल्प के अनुसार गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की बात भी दोहरा रहा है। आयात-निर्यात नीति में बदलाव की मांग करते हुए किसान चाहते हैं कि दलहन, कपास और प्याज के निर्यात पर लगी रोक तुरंत हटाई जाए।
ट्रैक्टरों का काफिला तैयार
प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार ने किसानों से साफ कहा है कि आंदोलन एक-दो दिन की बात नहीं है। इसी कारण उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कंबल, कपड़े, आटा, दाल, लकड़ी और कंडे साथ लाने की अपील की है। ट्रैक्टरों में किसानों के जत्थे रात से ही निकलना शुरू हो चुके हैं।
प्रशासन रूट डायवर्जन प्लान
आंदोलन की चेतावनी के बाद धार जिला ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक डायवर्जन प्लान लागू किया है। इंदौर से बड़वानी और महाराष्ट्र जाने वाले वाहनों को खलघाट की ओर बढ़ने से रोका जाएगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। काकड़दा चौकी से आने वाले वाहनों को महेश्वर रोड पर मोड़ा जाएगा, जबकि महेश्वर से धामनोद की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले वाहनों को काकड़दा से महेश्वर दिशा में डायवर्ट किया गया है और उन्हें NH-52 तक आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
मानपुर और मनावर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को भी लेबड़, मांगोद, राजगढ़ और कुक्षी होकर बड़वानी भेजा जाएगा। कई छोटे वाहन बिचौली फाटा से महू-मंडलेश्वर मार्ग की ओर मोड़े जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि सड़क पर भीड़ कम रखने और किसी अनहोनी से बचने के लिए यह कदम जरूरी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें