/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/satna-religious-conversion-case-2026-01-01-13-54-42.jpg)
Satna Religious Conversion Case: मध्यप्रदेश के सतना जिले में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। धारकुंडी थाना पुलिस ने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई धारकुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम झखौरा में कथित अवैध मस्जिद और धर्मांतरण केंद्र को लेकर हुए विवाद के बाद की गई।
लम्बे समय से सक्रिय थे आरोपी
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी काफी समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे और लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान (68), विजय भारती उर्फ मोहम्मद उमर (32) और दीनानाथ चौधरी उर्फ अब्दुल्ला (42) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
विभिन्न राज्यों से फंडिंग की जांच
प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि कथित मतांतरण केंद्र को देश के अलग-अलग राज्यों से आर्थिक सहायता मिल रही थी। वर्ष 2025 में आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 8 से 9 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है। पुलिस को संदेह है कि यह फंडिंग संगठित तरीके से विदेश से भेजी जा रही थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से मौतें: टीवी रिपोर्टर के सवाल पर भड़के मंत्री, बाद में X पर पोस्ट कर जताया खेद
धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने का आरोप
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोगों को अलग-अलग तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए मनाते थे। जब शिकायत आई, तो पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए, जिससे यह साफ हुआ कि इस काम में आर्थिक मदद के साथ-साथ पहले से धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों का भी सहारा लिया जा रहा था। मामले की गहरी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: छतरपुर में घूसखोर अफसर-बाबू: आयुष विभाग की अधिकारी डॉ. निर्मला कुशवाह और उनका सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें