/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/chhatarpur-rishwat-case-2026-01-01-15-35-43.jpg)
Chhatarpur Rishwat Case: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने जिला आयुष अधिकारी डॉ. निर्मला कुशवाह और विभाग के बाबू आनंद साहू को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक चपरासी के वेतन भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरों को दबोचा
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक चपरासी के वेतन भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
लोकायुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से मौतें: टीवी रिपोर्टर के सवाल पर भड़के मंत्री, बाद में X पर पोस्ट कर जताया खेद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें