/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/indore-contaminated-water-death-update-2026-01-01-14-34-20.jpg)
Indore Contaminated Water Death Update: इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक टीवी रिपोर्टर के सवाल पर भड़क गए। हालांकि, कुछ देर बाद मंत्री ने X पर पोस्ट कर इसके लिए खेद जताया है। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्माई हुई है।
कैलाश विजयवर्गीय ने जताया खेद
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/kailash-vijayvargia-2026-01-01-14-55-18.jpeg)
पूरे मामले के सुर्खियों में आने से पहले ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार, 31 दिसंबर की देर रात X पर पोस्ट कर खेद जताया है। उन्होंने लिखा-
मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दुख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।
लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर बैठक से बाहर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय निकल रहे थे। इसी दौरान एक टीवी रिपोर्टर ने मंत्री से पूछा-पीड़ित लोगों को रिफंड और इलाज की जो बात कही गई वह नहीं हुई है। इस पर मंत्री ने कहा, आप फोकट की बात मत पूछो... इस बातचीत के दौरान मंत्री विजयवर्गीय भड़क गए। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री ने अपनी कही बात पर खेद जताया।
ये भी पढ़ें: सतना में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा: हिंदू से मुस्लिम बने 3 लोग चला रहे थे सेंटर, एक साल में 9 लाख की फंडिंग
पटवारी ने की इस्तीफे की मांग
मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट पर लिखा- मुख्यमंत्री @DrMohan Yadav 51 जी, इस दुखद घटना में मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आपकी सरकार के साथ भी खड़ी है। लेकिन आपसे निवेदन है कि मुख्यमंत्री पद मंत्री पद की गरिमा रखते हुए दोषी लोगों से इस्तीफा लीजिए और पीड़ित परिजनों की वास्तविक मदद सुनिश्चित कीजिए। सिर्फ़ बयान और इवेंट से उनका दर्द कम नहीं होगा।
यह विषय राजनीतिक नहीं है, लेकिन आपकी सरकार की लापरवाही पीड़ितों की जिंदगी को और अधिक कठिन बना रही है। इसलिए तत्काल हस्तक्षेप कर इंदौर को एक मजबूत और स्वतंत्र प्रभारी मंत्री दीजिए, जो जवाबदेही तय कर दोषियों से इस्तीफा ले सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें