/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/jabalpur-bombing-2026-01-05-16-31-20.jpg)
Jabalpur Bombing: जबलपुर के लालमाटी चुंगी चौक इलाके में एक टेंट हाउस को निशाना बनाते हुए दर्जनभर बदमाशों ने न केवल पथराव किया, बल्कि देशी बम से हमला कर इलाके में दहशत फैला दी। इस हमले में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के अनुसार, करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाश अचानक लालमाटी स्थित टेंट हाउस पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने दहशत पैदा करने के उद्देश्य से देशी बम भी फेंके। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
​महिलाओं ने पानी फेंक बदमाशों को भगाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बदमाशों ने घर और दुकान को घेर लिया, तो घर की बहादुर महिलाओं ने मोर्चा संभाला और बदमाशों को भगाने के लिए उन पर ऊपर से पानी फेंका। बदमाशों द्वारा किए गए इस हमले और बमबारी की चपेट में आने से परिवार की एक युवती घायल हो गई। घायल युवती को तुरंत परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से ही क्षेत्र के निवासियों में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल है।
ये भी पढ़ें: महानआर्यमन रोड शो में घायल: शिवपुरी में अचानक कार का ब्रेक लगने से सीने में आई चोट, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
स्थानीय पार्षद पर साजिश के आरोप
इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित परिवार और परिजनों ने स्थानीय पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बदमाशों को पार्षद का संरक्षण प्राप्त है और उन्हीं के इशारे पर इस रंजिश को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान
लालमाटी चुंगीचौक क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें