
Mahanaryaman Accident: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया सोमवार को शिवपुरी दौरे के दौरान एक हादसे में चोटिल हो गए।
वाहन के चालक द्वारा अचानक तेज ब्रेक लगाए जाने के कारण सीना सनरूफ से टकराया, उन्हें सीने में अंदरूनी चोट आई है। एहतियात के तौर पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। जानकारी के अनुसार, महानआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
गाड़ी के सनरूफ से कर रहे थे जनता का अभिवादन
वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही एक क्रिकेट प्रतियोगिता का जायजा लेने पहुंचे थे। समर्थकों के उत्साह को देखते हुए महानआर्यमन गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी बीच अचानक सामने कुछ आने या अन्य कारण से चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिए। जबरदस्त झटके के कारण महानआर्यमन का सीना गाड़ी के अगले हिस्से (सनरूफ के किनारे) से जोर से टकरा गया।

दर्द बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती
शुरुआत में महानआर्यमन ने चोट को सामान्य समझा और अपना निर्धारित दौरा जारी रखा। हालांकि, शाम होते-होते उनके सीने में दर्द की तीव्रता बढ़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम ने उनका सीटी स्कैन (CT Scan) और अन्य जरूरी मेडिकल टेस्ट किए हैं।
डॉक्टरों ने बताया स्थिति स्थिर
जिला अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन लगातार महानआर्यमन के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक और स्थानीय नेता अस्पताल पहुंचने लगे, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें