Advertisment

सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: जबलपुर में 7 फर्मों पर एक साथ छापा, स्क्रैप कारोबार से जुड़े हैं सारे फर्म

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी ने सात फर्मों पर एक साथ छापा मारा। दस्तावेज जब्त किए गए, एक फर्म ने फर्जी लेनदेन मानते हुए 7 लाख जमा किए। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
jabalpur (1)

Jabalpur GST Raid: मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार (25 दिसंबर) को सेंट्रल जीएसटी (Central GST) विभाग ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की। शहर की सात फर्मों पर एक साथ दबिश दी गई, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में की गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच के बाद मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- बीईओ और सीएसी को जेल: गुना कोर्ट ने BEO और CAC को सुनाई जेल की सजा, निरीक्षण की आड़ में सहायक शिक्षक पर बनाते थे वसूली का दबाव

एक साथ सात फर्मों पर कार्रवाई

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर एक साथ छापेमारी की। सभी फर्म स्क्रैप के कारोबार से जुड़ी बताई जा रही हैं। कार्रवाई के दौरान टीम ने फर्मों के अकाउंट्स, बिल और अन्य कारोबारी दस्तावेजों की गहन जांच की।

ये भी पढ़ें- भोपाल के निशातपुरा में दरिंदगी: सुई-धागा मांगने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी, महिला के साथ किया रेप, भांजे को देख भागा आरोपी

Advertisment

फर्जी लेनदेन का मामला सामने आया

जांच के दौरान शमा फर्म्स ने फर्जी ट्रांजेक्शन की बात स्वीकार की। इसके बाद मौके पर ही 7 लाख रुपये का भुगतान कराया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती कार्रवाई है और अन्य फर्मों के दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें- MP में डॉक्टरों का सार्थक ऐप फर्जीवाड़ा: 500 KM दूर से लगाई फर्जी अटेंडेंस, 13 की कटी सैलरी, 1 डॉक्टर की हाजिरी में दिखे अलग-अलग चेहरे

दस्तावेज जब्त कर शुरू की गई जांच

छापेमारी के दौरान सभी सातों फर्मों से जरूरी रिकॉर्ड जब्त कर लिए गए हैं। सेंट्रल जीएसटी विभाग अब इन दस्तावेजों के आधार पर टैक्स चोरी और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- नई गाड़ियों पर टैक्स में छूट: ग्वालियर व्यापार मेला में रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जल्द, CM मोहन यादव करेंगे ऐलान

Jabalpur GST Raid mp GST Raid
Advertisment
चैनल से जुड़ें