/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-jain-community-2026-01-03-10-53-03.jpg)
Jabalpur Dispute Jain Community: मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 2 जनवरी देर रात बड़कुल होटल के सामने गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और जैन समाज के सैकड़ों लोग घरों से बाहर निकल आए।
स्थिति बेकाबू होती देख रात करीब 12 बजे 8 से 10 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
कहासुनी विवाद में बदली
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी राजकुमार जैन शुक्रवार रात करीब 11 बजे बड़कुल स्वीट्स पहुंचे थे। वहां मौजूद मैनेजर रोहित राजपूत से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। राजकुमार जैन का आरोप है कि विवाद के दौरान उनके साथ गाली-गलौज और समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई।
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर मैनेजर रोहित राजपूत ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में बेसबॉल के बैट लेकर पहुंचे युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।
जैन समाज के लोगों में आक्रोश
मामले की जानकारी मिलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपित युवकों पर हमला कर दिया। हालात, बिगड़ते देख आरोपी युवक जान बचाकर दुकान के अंदर घुस गए। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और बेसबॉल का डंडा लेकर झगड़ा करने वालों को हिरासत में ले लिया। समाज के लोग उसे बाहर निकालकर पीटने की बात करने लगे। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें खदेड़ा।
देखें, विवाद की कुछ तस्वीरें
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-2026-01-03-11-16-24.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-2026-01-03-11-16-52.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-2026-01-03-11-22-41.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-2026-01-03-11-23-04.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/jabalpur-dispute-2026-01-03-11-23-55.jpg)
पुलिस का दावा...
पुलिस का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित में है। एफआईआर दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
जैन समाज के खिलाफ अपशब्द कहे गए। राजकुमार जैन का कहना है कि इस घटना से जैन समाज में काफी गुस्सा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को भीड़ से बचाकर थाने ले गई।
एक और आरोपी बड़कुल स्वीट्स के अंदर छिपा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए भीड़ अंदर घुसने लगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। इससे विवाद और बढ़ गया, इसलिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
गिरफ्तारी की मांग, उग्र हुई भीड़
देर रात लगभग 1 बजे जैन समाज के लोग कमानिया गेट पर इकट्ठा हो गए। भीड़ ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए उग्रता दिखानी शुरू कर दी। पुलिस ने शुरु में समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने एक युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लोग घायल हुए, और पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया और अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री से माहौल और बिगड़ न जाए।
3 लोगों पर केस, 2 की गिरफ्तारी
एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता ने बताया कि राजकुमार जैन की शिकायत पर फिलहाल तीन लोग अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ASP का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान कुछ लोग गिरकर घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी को गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर अनिल गौर और कुछ पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण कराए जा रहे हैं।
जैन समाज ने कहा- कोई तोड़फोड़ नहीं हुई
जैन समाज के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। कोई भी तोड़फोड़ नहीं की गई। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए जैन युवकों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ नाबालिगों को भी चोटें आई हैं। आरोप है कि जिन लोगों ने पहले बेसबॉल के बैट से हमला किया, पुलिस ने उन्हें बचा लिया।
ये भी पढ़ें: भोपाल के भौंरी में अब जमीन सस्ती: हाईकोर्ट के दखल के बाद प्रॉपर्टी गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, जानें नये सर्किल रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें