/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/jabalpur-accident-1-2025-12-07-08-04-36.jpg)
Jabalpur Railway Station Accident: जनशताब्दी एक्सप्रेस से जबलपुर उतरे छह लोगों पर शनिवार (6 दिसंबर) सुबह मदन महल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे पटरी पार करते समय गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस मदनमहल स्टेशन पहुंची। नरसिंहपुर जिले से सवार हुए तीन महिलाएं और तीन बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे। उतरने के बाद वे गलती से विपरीत दिशा में ट्रैक की ओर बढ़ गए। इसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर से एक मालगाड़ी हाई स्पीड में गुजर रही थी। ट्रैक पर मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/jabalpur-accident-2025-12-07-07-58-41.jpg)
ये भी पढ़ें- आरक्षक भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की सजा, रात 8 बजे तक चली सुनवाई
पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ(RPF) और मदनमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी रितेश कुमार शिव और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुजीत कुमार ने मौके का जायजा लिया और तुरंत राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को बिना देर किए 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। एंबुलेंस चालक अंकित परोहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सभी छह लोगों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया।
घायलों की हुई पहचान
हादसे में 30 वर्षीय पुष्पा सोंधिया की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों में 22 वर्षीय शिवानी पटेल, 40 वर्षीय नन्ही बाई, 4 वर्षीय रीति पटेल और 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल शामिल हैं। सभी नरसिंहपुर जिले के ग्राम मुड़िया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Ratlam Factory Gas Leak: रतलाम में फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 3 फायरकर्मी सहित 5 लोग बीमार, 10 फैक्ट्रियों को कराया खाली
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीली गैस फैलते ही अफरा तफरी मच गई। लीकेज को नियंत्रित करने की शुरुआती कोशिशों में फैक्ट्री के तीन कर्मचारी असफल रहे, जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us