
Indore Samuhik Vivah Sammelan 2025: महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी महाराज (Mahamandaleshwar Uttam Swami) ने क्षिप्रा नदी की स्वच्छता का मुद्दा उठाया।
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी महाराज ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंहस्थ 2028 से पहले क्षिप्रा मैया को शुद्ध करें। दो माह पहले उनके एक कार्यक्रम में सीएम नहीं आए थें, जिस पर स्वामी ने सार्वजनिक नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद सीएम ने उनसे माफी भी मांगी थी। (MP news) (hindi news)
इंदौर जिले के ग्राम बूढ़ी बरलाई में रविवार 28 दिसंबर 2025 को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा के समापन पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने क्षिप्रा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा सीएम साहब आपके तो रक्त-रक्त में शिप्रा का रस बसा हैं और महाकाल का आशीर्वाद आपके साथ हैं। हमारी क्षिप्रा मैया वर्तमान में बहुत गंदी है। मेरा आपसे निवेदन हैं कि कुंभ मेले से पहले शिप्रा को पूर्णतः शुद्ध किया जाएं, ताकि 13 अखाड़ों के साधु-संत और देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु पवित्र जल में स्नान कर सकें।
महाराज का आशीर्वाद प्रदेश के लिए संजीवनी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/indore-samuhik-vivah-sammelan-2025-2025-12-28-16-39-44.jpg)
समापन पर सामूहिक विवाह में 251 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा महाराज जी के मुखारविंद से कथा सुनना हमारे सौभाग्य की बात है। भागवत कथा के माध्यम से आप समाज में जो ज्ञान का अमृत बांट रहे हैं, वह हम सभी के लिए कल्याणकारी है। संतों का सान्निध्य ही प्रदेश को संस्कारों की ओर ले जाएगा।
बंद हो मृत्यु भोज परंपरा, बच्चों को पढ़ाएं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि चाहे कोई मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या बड़ा उद्योगपति, हमें जीवन में दिखावा क्यों करना चाहिए? अक्सर लोग दूसरों की नकल करने और समाज में झूठी प्रतिष्ठा दिखाने के चक्कर में भारी कर्ज ले लेते हैं और फिर पूरा जीवन कष्ट में बिताते हैं। हमें इस दिखावे की संस्कृति से बचने की जरूरत है। मैंने अपने बेटे और बहू का विवाह सामूहिक विवाह संपन्न किया। शादियों में गैरजरूरी तामझाम और मृत्यु के बाद भारी-भरकम नुकता या भंडारों की परंपरा को हमें रोकना होगा। यह पैसा समाज की बर्बादी है। इसके बजाय इस धन का उपयोग अपने बच्चों को पढ़ाने, लिखाने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में करें।
CM आने की जरुरत नहीं, नमन करते हैं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Video-Viral-uttam-swami-maharaj-salkanpur-sharad-purnima-hindi-news.webp)
6 से 7 अक्टूबर को सीहोर जिले के सलकनपुर आश्रम में शरद पूर्णिमा के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पर भी सीएम के नहीं आने पर महामंडलेश्वर ने सार्वजनिक नाराजही जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाए कि, जिसके पास सेवा प्रकल्प के लिए दो घंटे नहीं हैं, वे हमारे मंच पर नहीं चाहिए। चाहे कोई भी हो, आपको राजनीति करनी होगी, हम तो भगवान की नीति पर चलने वाले लोग हैं। जिनको राजनीति करनी है, वे प्रशंसा करें, उनको हमने निमंत्रण नहीं दिया था, तपन भौमिक जैन ने निमंत्रण दिया था। हम उन्हें यहां से नमन करते हैं। आपको आने की जरुरत नहीं है।
CM-हम आपके बच्चे, माफी मांगते रहेंगे
सीएम मोहन यादव ने आनलाइन जुड़कर महामंडलेश्वर से आनलाइन जुड़कर माफी मांगी थी। सीएम ने कहा था कि महाराज जी हम आपके बच्चे हैं। हम आपसे तो माफी मांगते रहेंगे। राजनीति में आप ही ने लगाया। आप ही तो आर्शीवाद देते हो। क्षमा मांगता हूं, आने स्वीकृति भी दी थी। अब आप नाराज रहो या खूश, लेकिन हमेशा अशीर्वाद देते रहे।
ये भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Video: सीएम मोहन से क्यों नाराज हुए उत्तम स्वामी ? मुख्यमंत्री बोले-आपकी डांट सुनकर डबल रोटी खाऊंगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें