Advertisment

इंदौर के भागीरथपुरा कांड पर मचा बवाल: कांग्रेस ने नगर निगम में लगाए 'यमराज-कमलछाप' के पोस्टर, मौत का पानी बांटने का आरोप, प्रशासन ने हटवाए

इंदौर में दूषित पानी पीने से 13 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय में 'यमराज और कमलछाप' वाले पोस्टर लगाकर विरोध जताया। कांग्रेस ने इसे जनसंहार बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Vikram Jain
indore municipal corporation controversy congress posters yamraj contaminated water deaths hindi news

इंदौर के दूषित जल से 13 मौतें होने के बाद कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय में पोस्टर लगाकर विरोध किया।

Indore Contaminated Water Tragedy: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज 'मौत का पानी' बह रहा है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई 13 मौतों ने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नगर निगम की दीवारों पर विवादित पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय में 'यमराज और कमलछाप' वाले पोस्टर लगाकर विरोध जताया। जिनमें 'कमलछाप' मौत का पानी बांटने का आरोप लगाया गया है। पोस्टरों में बीजेपी शासित नगर निगम को 'जनसंहार' का जिम्मेदार और 'नरभक्षी' बताया गया है। कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे और दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। इधर, खबर लगते ही अधिकारियों के आदेश पर कर्मचारियों ने निगम की बिल्डिंगों और कंट्रोल रूम पर चस्पा पोस्टर हटाए हैं।

Advertisment

इंदौर नगर निगम में पोस्टर वॉर

इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में ड्रेनेज मिक्स पानी (दूषित जल) पीने से हुई 13 लोगों की मौत के बाद सियासत चरम पर है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय, कंट्रोल रूम और अन्य विभागों की दीवारों पर जमकर पोस्टरबाजी की।

यमराज और कमलछाप पोस्टर से खलबली

कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों में यमराज की तस्वीर के साथ 'कमलछाप' का जिक्र करते हुए आरोप लगाया गया कि बीजेपी शासित निगम जनता को मौत बांट रहा है। पोस्टरों पर 'नरभक्षी निगम' जैसे कड़े शब्दों का प्रयोग किया गया। कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय में यमराज और कमलछाप के विवादित पोस्टर लगाए। कांग्रेस ने इसे जनसंहार बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सुबह जब निगम कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो दीवारों का नजारा देखकर हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम बुलाई गई और सभी विवादित पोस्टर फाड़कर हटा दिए गए।

Advertisment

स्मार्ट सिटी की हकीकत पर सवाल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस घटनाक्रम को सरकार की घोर लापरवाही करार दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस शहर को स्मार्ट सिटी और सबसे स्वच्छ कहा जाता है, वहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ड्रेनेज लाइन और पेयजल लाइन के आपस में मिल जाने से कई लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं, लेकिन अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं।

मुआवजे और कड़ी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने मांग की है कि मृतक के परिवारों को तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा दिया जाए। लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों और दोषी अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा (FIR) दर्ज हो। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के बजाय शुद्ध पेयजल की स्थायी पाइपलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी शासित निगम ने अपनी गलती नहीं मानी, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे और इस लापरवाही का हिसाब जनता के बीच मांगेंगे।

Advertisment

Indore Congress, Lotus Symbol Yamraj Posters, Indore news, Indore Water Tragedy, Bhagirathpura Contaminated Water, 

Indore News indore congress Lotus Symbol Yamraj Posters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें