Advertisment

इंदौर के भागीरथपुरा के पानी की जांच रिपोर्ट आई: सैंपल में भारी प्रदूषण मिला, CMHO बोले- पानी पीने लायक नहीं था

इंदौर के भागीरथपुरा का पानी पीने लायक नहीं है। पानी के सैंपल में भारी प्रदूषण की पुष्टि हुई है। CMHO डॉक्टर हसानी ने कहा कि मौतों का सीधा संबंध दूषित जल आपूर्ति से है।

author-image
Rahul Garhwal
indore water contamination case update water report hindi news

Indore Water Contamination Case Update: इंदौर के भागीरथपुरा में लोगों की मौत और बीमारी के पीछे की वजह साफ हो गई है। पानी की रिपोर्ट में सामने आया है कि सैंपल में भारी प्रदूषण पाया गया है। CMHO डॉ. माधव हसानी ने कहा कि रिपोर्ट से ये स्पष्ट है कि बीमार पड़ने और मौतों का सीधा संबंध दूषित जल आपूर्ति से है।

Advertisment

लैब रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM) की लैब से मिली प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में लिखा है कि क्षेत्र की मुख्य पाइपलाइन में किसी स्थान पर लीकेज होने के कारण गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया।

अब तक 14 लोगों की मौत

भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक 5 महीने का मासूम भी शामिल है। सैकड़ों मरीज अब भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

दूध में थोड़ा पानी मिलाकर दिया, 5 महीने के बच्चे की मौत

भागीरथपुरा के 5 महीने के बच्चे अव्यान की जान चली गई। परिजन ने बताया कि उसे बाहर का दूध दिया जा रहा था। उसकी मां साधना ने बाहर के दूध में थोड़ा-सा नगर निगम से सप्लाई होने वाला पानी मिलाया था। अव्यान की तबीयत अचानक बिगड़ी और 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

Advertisment
indore water contamination indore water contamination case update Bhagirathapura water report indore water report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें