Advertisment

इंदौर के महू में बड़ा हादसा: ढलान पर 7 वाहन आपस में भिड़े, ट्रक, टैंकर कारों पर चढ़े, भेरू घाट के हाईवे पर लंबा जाम

Indore Mhow Bheru Ghat Vehicles Collide: इंदौर के महू में भेरू घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रक और गैस टैंकर कई कारों के उपर चढ़ गए, जिससे बाद सात वाहन एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ गए।

author-image
sanjay warude
Indore Mhow Bheru Ghat Vehicles Collide

रिपोर्ट: पीयूष पारे, इंदौर

Indore Mhow Bheru Ghat Vehicles Collide: इंदौर के महू में भेरू घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया।

Advertisment

मुंबई-आगरा स्टेट हाइवे स्थित मानपुर के भेरू घाट पर शनिवार, 10 जनवरी 2026 की सुबह हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रक और गैस टैंकर कई कारों के उपर चढ़ गए, जिससे बाद सात वाहन एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ गए। ढलान पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है। हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया।

ढलान से उतरते वक्त ट्रॉला-कार में भिड़ंत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब घाट की ढलान से उतरते समय एक ट्रॉला और कार के बीच भिड़ंत हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण पीछे से आ रहे अन्य ट्रक और एक गैस टैंकर भी नियंत्रणा खो बैठे और सामने खड़ी कारों के उपर चढ़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक पिकअप वाहन हवा में उछलकर सीधे एक कार पर जा गिरा।

कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई

हादसे की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि दुर्घटना में कुल सात वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही कि इतनी बड़ी भिड़ंत के बावजूद फिलहाल किसी जनहानि कैजुअल्टी की खबर नहीं है। वाहनों के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी है।

Advertisment

मुंबई-आगरा स्टेट हाईवे का ट्रैफिक ठप

हादसे के बाद वाहन सड़क पर ही फंस गए। जिससे मुंबई-आगरा स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है। पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रसत वाहनों को हटाकर मार्ग सुचारू करने की कोशिश कर रही है।

ब्रेक फेल हुआ, कारों की लाइन देख मोड़ा ट्रक

मीडियो को दिए बयान में ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ के मुताबिक, घाट उतरते वक्त अचानक ब्रेक फेल हो गए थे। मैंने सामने देखा तो एक हिस्से में कारों की लंबी लाइन लगी थी। यह देख मैंने ट्रक को दूसरी तरफ मोड़ दिया, जहां सामने एक ट्रेलर से टकराया। ट्रक इंदौर से हैदराबाद जा रहा था।

ये भी पढ़ें: जयपुर में नशेड़ी रईसजादे ने ऑडी से 16 को रौंदा: 1 की मौत, MP के दीवान गुर्जर सहित 5 गंभीर, गाड़ी में साथ था पुलिस वाला

Advertisment

कार के एयरबैग तत्काल खुलने से 8 लोग सुरक्षित

कार सवार जययदीप के मुताबिक, कि अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एयरबैग तत्काल खुल गए। जिससे कार सवार 8 लोग सुरक्षित है। हम उज्जैन से त्र्यंबेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन को निकले थे।

टक्कर से उछला पिकअप वाहन कार पर चढ़ा

राजस्थान के कार सवार रघुवीर के मुताबिक, पीछे से भारी लोड ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी, जिससे उछलकर वाहन मेरी कार पर चढ़ गया। कार में दो लोग सवार थे। गनीमत दोनों सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर एक्सीडेंट अपडेट: 140 की स्पीड और शराब का नशा, एयरबैग्स भी नहीं बचा पाए जान, कार के उड़े परखच्चे, पुलिस बोली- नशे में थे सभी दोस्त

Advertisment

खबर अपडेट की जा रही है...

MP news Indore News Indore Mhow Bheru Ghat Vehicles Collide Indore Mhow Bheru Ghat accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें