Advertisment

इंदौर एक्सीडेंट अपडेट: 140 की स्पीड और शराब का नशा, एयरबैग्स भी नहीं बचा पाए जान, कार के उड़े परखच्चे, पुलिस बोली- नशे में थे सभी दोस्त

इंदौर के तेजाजी नगर में एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन युवाओं की मौत हो गई। रफ्तार और शराब के नशे के कारण कार बेकाबू होकर डंपर में जा घुसी।

author-image
Vikram Jain
indore road accident bala bachchan daughter prerna death drunk driving case hindi news zvj

Indore Road Accident Bala Bachchan Daughter Death: इंदौर में हुए सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन लोगों की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने रोंगटे खड़े कर देने वाली लापरवाही की पोल खोल दी है। यह दुर्घटना महज एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि शराब के नशे और 'मौत की रफ्तार' का मिला-जुला परिणाम थी। पुलिस जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से खुलासा हुआ है कि हादसे के वक्त कार 130 से 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में थी और ड्राइवर सहित सभी सवार नशे में धुत थे। डंपर से हुई टक्कर इतनी भयावह थी कि पूर्व गृहमंत्री की बेटी विंडशील्ड तोड़कर सीधे कार के बोनट पर जा गिरीं, जबकि कार के भीतर से शराब की बोतलें और 'हैप्पी बर्थडे' लिखे गिलास बरामद हुए हैं।

Advertisment

पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 की मौत

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया। कांग्रेस विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की 26 वर्षीय बेटी प्रेरणा बच्चन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रही थीं, तभी उनकी कार एक डंपर का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार 130 से 140 किमी प्रति घंटा के बीच थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसके पार्ट्स घटनास्थल से 25 मीटर दूर तक जा गिरे। मृतकों में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर और मानसंधु नाम का दोस्त शामिल है।

Indore Road Accident Bala Bachchan

बोनट पर लटका था प्रेरणा का शव

हादसे का मंजर इतना भयावह था कि पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा बच्चन टक्कर के प्रभाव से उछलकर कार की विंडशील्ड (सामने का कांच) तोड़ते हुए बाहर निकल गईं और कार के बोनट पर जा गिरीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार प्रखर कासलीवाल चला  रहा था। जिनका उसी दिन जन्मदिन था। उनके साथ आगे की सीट पर मानसंधु बैठा था। इन दोनों की भी घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं। कार में सवार चौथी युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में इलाज जारी है।

Indore Road Accident Bachchan 11

शराब के नशे में थे सभी सवार

पुलिस की प्रारंभिक जांच और घटनास्थल के निरीक्षण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कार के अंदर से ब्रांडेड कंपनी की शराब की तीन खाली बोतलें, खाने-पीने का सामान और विशेष रूप से बनवाए गए गिलास मिले हैं, जिन पर "Happy Birthday Prakhar" लिखा था। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर समेत सभी सवार शराब के नशे में थे। भारी नशे और तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर संतुलन खो बैठा और वह सीधे आगे चल रहे डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। पुलिस के अनुसार, चालक शराब के नशे में था और 130–140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चला रहा था।

Advertisment

एयरबैग खुले फिर भी जान नहीं बची

कार सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स से लैस थी और हादसे के वक्त सभी खुल भी गए थे, लेकिन 140 की रफ्तार के कारण टक्कर इतनी घातक थी कि एयरबैग्स भी सवारों की जान नहीं बचा सके।

हादसे से जुड़ा वीडियो आया सामने

घटना के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस घटनास्थल पर कार से शवों को छतिग्रस्त कार से बाहर निकालती दिखाई दे आ रही है। टक्कर के बाद कार के पार्ट्स दूर तक बिखरे पड़े है, कार का स्टीयरिंग उखड़कर बगल वाली सीट पर जा गिरा। सनरूफ का इलेक्ट्रिक पैनल और सीएनजी किट का कवर भी कई मीटर दूर जाकर गिरे, जो हादसे की तीव्रता को दर्शाते हैं।

indore road accident, bala bachchan daughter prerna death Indore Road Accident : | indore road accident updates | Indore Road Accident Prerna Bachchan

Advertisment
Indore Road Accident : indore road accident updates bala bachchan daughter prerna death Indore Road Accident Prerna Bachchan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें