Advertisment

साइबर ठगों का गारंटीड मुनाफे का जाल: इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चल रहा था ट्रेडिंग स्कैम, 10 युवतियों समेत 20 जालसाज गिरफ्तार

स्टेट साइबर पुलिस ने इंदौर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
indore fake call center busted share trading scam 20 arrested cyber police hindi news zvj

Indore Cyber Trading Scam Fake Call Center Busted: मध्यप्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने ऑनलाइन निवेश और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इंदौर के एक नामी कॉरपोरेट पार्क से संचालित हो रहे इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया गया। भोपाल के एक युवक की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों के 'फाल्कन ट्रेडर्स' नामक फर्जी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में 10 युवकों और 10 युवतियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की है।

Advertisment

भोपाल के युवक से ठगी ने खोली पोल

ठगी की परतों का खुलासा तब हुआ जब भोपाल निवासी सुनील कुमार राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई। सुनील को फाल्कन ट्रेडर्स कंपनी का प्रतिनिधि बनकर कॉल किया गया और शेयर मार्केट में निवेश पर गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया। विश्वास जीतने के लिए जालसाजों ने उन्हें एक फर्जी वेबसाइट लिंक और मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया, जहाँ उन्हें ई-मेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिया गया।

जाल में फंसकर 1.70 लाख रुपए किए ट्रांसफर

सुनील ने गिरोह के झांसे में आकर अलग-अलग किस्तों में कुल 1.70 लाख रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए। ऐप पर उन्हें अपना निवेश और उस पर मिलने वाला मुनाफा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन यह सब केवल एक 'वर्चुअल नंबर' का खेल था। जब सुनील ने अपनी रकम निकालने (Withdraw) की कोशिश की, तो कंपनी ने सभी संपर्क नंबर और वॉट्सएप बंद कर दिए। इसके बाद पीड़ित युवक ने 11 दिसंबर 2025 को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

इंदौर में पुलिस की छापेमारी

साइबर पुलिस की टीम ने तकनीकी जांच के बाद इंदौर के विजयनगर स्थित स्काई कॉरपोरेट पार्क में दबिश दी। यहाँ 'फाल्कन ट्रेडर्स' के नाम से एक हाईटेक कॉल सेंटर चल रहा था। पुलिस ने मौके से 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 10 महिलाएं शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 43 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 1.33 लाख रुपए नकद और कई बैंकों के एटीएम व चेकबुक जब्त किए गए।

Advertisment

Indore Cyber Trading Scam Fake Call Center Busted

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में डिजिटल अरेस्ट: ATS अधिकारी बन बुजुर्ग दंपति को वीडियो कॉल से 4 दिन बंधक बनाया, आतंकी फंडिंग का आरोप लगाकर 52 लाख की ठगी

कैसे काम करता था यह गिरोह?

यह गिरोह सोशल मीडिया और रैंडम कॉल्स के जरिए उन लोगों को निशाना बनाता था जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते थे। फर्जी ऐप के जरिए उन्हें झूठा मुनाफा दिखाया जाता था ताकि वे और अधिक निवेश करें। पैसा जमा होते ही आरोपी ऐप का एक्सेस बंद कर देते थे।

ये खबर भी पढ़ें...डॉ. अंबेडकर पोस्टर विवाद: एडवोकेट अनिल मिश्रा को मिली जमानत, हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार, जुलूस निकालने की सख्त मनाही

Advertisment

पुलिस की सलाह: निवेश से पहले रहें सतर्क

स्टेट साइबर पुलिस ने आम जनता को सचेत किया है कि किसी भी अनजान लिंक से ऐप डाउनलोड न करें। शेयर बाजार में 'गारंटीड रिटर्न' का दावा हमेशा फ्रॉड होता है। निवेश से पहले कंपनी का सेबी (SEBI) रजिस्ट्रेशन जरूर चेक करें। निवेश से पहले कंपनी की वैधता और रजिस्ट्रेशन जांचें। ठगी होने पर तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

ये खबर भी पढ़ें...टाइगर रिजर्व में बिना अनुमति फिल्म शूटिंग: भोपाल के केरवा डैम के पास रात में जलती रहीं हाई मास्क लाइटें, सवालों के घेरे में वन विभाग!

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद: विवाद के बाद ऑटो चालक को घसीटकर बस स्टैंड ले गए बदमाश, सिर पर पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट

Advertisment

 bhopal cyber police, MP State Cyber Police Action, Indore Fake Call Center Busted, Share Trading Fraud, indore News, Falcon Traders Scam, Online Investment Fraud India, Indore Cyber Crime, Guaranteed Profit Scam, UPI Fraud Complaints, Cyber Security Awareness MP,MP State Cyber Police Action 

Indore News bhopal cyber police indore cyber crime Share Trading Fraud MP State Cyber Police Action Indore Cyber Trading Scam Indore Fake Call Center Busted Online Investment Fraud India Cyber Security Awareness MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें