
Indore Congress Nyay Yatra: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से हुई 21 लोगों की मौत के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
भागीरथपुरा कांड को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है। रविवार को कांग्रेस ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए विशाल न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों को 'कातिल' करार दिया। यात्रा में दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जैसे दिग्गज नेता शामिल होकर सरकार को घेरा। विपक्ष ने पीड़ितों को 1 करोड़ मुआवजा और दोषियों पर हत्या का केस दर्ज करने की उठाई है।
भागीरथपुरा में हुई मौतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस त्रासदी के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को इंदौर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन कर न्याय यात्रा निकाली। यह न्याय यात्रा बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंची। यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि स्वच्छता का ढोंग करने वाली बीजेपी सरकार जनता को साफ पानी देने में नाकाम रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/indore-congress-nyay-yatra-2026-01-11-17-06-45.jpg)
गाड़ी की छत पर चढ़े दिग्विजय सिंह
यात्रा के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब जोश में आकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार चलती गाड़ी की छत पर चढ़ गए और जनता का अभिवादन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान 'घंटा-मंत्री मुर्दाबाद' और 'महापौर इस्तीफा दो' जैसे तीखे नारे लगाए। साथ ही महिला कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दोषियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वच्छता के नाम पर वाहवाही लूटने वाली सरकार जनता को पीने का साफ पानी तक नहीं दे पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मौतों का असली आंकड़ा छुपाने की कोशिश कर रही है। सिंघार ने मांग की कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/indore-nyay-yatra-2026-01-11-17-07-14.jpg)
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
गाड़ी की छत से संबोधित करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदौर में पंचायत से लेकर संसद तक बीजेपी का कब्जा है, फिर भी जनता प्यासी और बीमार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह लड़ाई लंबी है और इसके लिए अब घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना होगा।
दूषित पानी केस में न्यायिक जांच की मांग
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भागीरथपुरा मामले की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा है कि इस केस में जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराई जाए। दोषी कर्मचारी, अधिकारी और राजनेता की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
हिंदू सम्मेलन पर तंज
शहर में होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े आयोजन कर रही है, लेकिन पहले उन हिंदुओं और नागरिकों को तो बचा ले जो गंदा पानी पीने से मर रहे हैं। यात्रा के दौरान पुलिस का भारी बल तैनात रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश के सामने प्रशासन बेबस नजर आया।
MP Politics, Jitu Patwari, Umang Singhar, Indore Nyay Yatra, Indore Congress Nyay Yatra, Indore Congress, Indore news, Indore Water Tragedy, Bhagirathpura Contaminated Water, Congress Protest Indore, Indore Municipal Corporation, Congress vs BJP, Death due to contaminated water, Indore Water Tragedy Deaths Update
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें