Advertisment

इंदौर के एबी रोड का बदलेगा नाम: MIC बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग रखने का प्रस्ताव मंजूर, निगम अब मप्र और भारत सरकार को लिखेगा पत्र

इंदौर की एबी रोड का नाम अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग करने का प्रस्ताव एमआईसी बैठक में पारित हुआ, अब प्रदेश और केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
indore (1)

Indore AB Road News: इंदौर शहर की प्रमुख सड़क एबी रोड (AB Road) का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग रखने का प्रस्ताव नगर निगम की एमआईसी (MIC) बैठक में पारित कर दिया गया है। इसको इंदौर का जीवन रेखा रोड कहा जाता है। गुरुवार (25 दिसंबर) को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अब नगर निगम इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार को पत्र लिखकर औपचारिक अनुमति मांगेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- भोपाल के निशातपुरा में दरिंदगी: सुई-धागा मांगने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी, महिला के साथ किया रेप, भांजे को देख भागा आरोपी

एमआईसी की विशेष बैठक में लिया गया निर्णय

गुरुवार को कुछ ही समय के लिए नगर निगम मुख्यालय में एमआईसी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, एमआईसी सदस्य और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एबी रोड का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दे दी गई।

indore
एमआईसी की बैठक।

ये भी पढ़ें- MP में डॉक्टरों का सार्थक ऐप फर्जीवाड़ा: 500 KM दूर से लगाई फर्जी अटेंडेंस, 13 की कटी सैलरी, 1 डॉक्टर की हाजिरी में दिखे अलग-अलग चेहरे

Advertisment

101वीं जयंती पर लिया गया फैसला

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि गुरुवार को भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इसी अवसर पर नगर निगम ने उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भारत की चारों दिशाओं को जोड़ने वाली सड़कों, शहरों से गांवों को जोड़ने और गांवों को पंचायत कार्यालयों से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए।

ये भी पढ़ें- नई गाड़ियों पर टैक्स में छूट: ग्वालियर व्यापार मेला में रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जल्द, CM मोहन यादव करेंगे ऐलान

ये भी पढ़ें- बीईओ और सीएसी को जेल: गुना कोर्ट ने BEO और CAC को सुनाई जेल की सजा, निरीक्षण की आड़ में सहायक शिक्षक पर बनाते थे वसूली का दबाव

Indore News AB Road AB Road Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें