/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/indore-1-2025-12-25-14-52-23.jpg)
Indore AB Road News: इंदौर शहर की प्रमुख सड़क एबी रोड (AB Road) का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग रखने का प्रस्ताव नगर निगम की एमआईसी (MIC) बैठक में पारित कर दिया गया है। इसको इंदौर का जीवन रेखा रोड कहा जाता है। गुरुवार (25 दिसंबर) को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अब नगर निगम इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार को पत्र लिखकर औपचारिक अनुमति मांगेगा।
एमआईसी की विशेष बैठक में लिया गया निर्णय
गुरुवार को कुछ ही समय के लिए नगर निगम मुख्यालय में एमआईसी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, एमआईसी सदस्य और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एबी रोड का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दे दी गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/indore-2025-12-25-14-50-54.jpg)
101वीं जयंती पर लिया गया फैसला
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि गुरुवार को भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इसी अवसर पर नगर निगम ने उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भारत की चारों दिशाओं को जोड़ने वाली सड़कों, शहरों से गांवों को जोड़ने और गांवों को पंचायत कार्यालयों से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें