Indore Sarafa Chowpati: इंदौर नाइट सराफा चौपाटी में बड़ा बदलाव, सिर्फ 80 दुकानें ही लगेंगी, मोमोज और चाइनीज स्टॉल्स बैन

इंदौर सराफा चौपाटी में रात के समय अब केवल 80 पारंपरिक दुकानें ही खुलेंगी। नगर निगम ने नए नियम लागू किए हैं, जिसमें मोमोज और चाइनीज फूड स्टॉल्स को हटाने का फैसला शामिल है।

indore night sarafa chowpati 80 stalls new rule hindi news zvj
Indore Night Sarafa Chowpati Shops: इंदौर के प्रसिद्ध सराफा चौपाटी में अब रात के समय सिर्फ 80 पारंपरिक दुकानें ही चलेंगी। नगर निगम ने हाल की भीड़ और अव्यवस्थाओं को देखते हुए नया नियम लागू किया है। यह बदलाव बुधवार रात से होना जा रहा है। नए नियम के तहत मोमोज और चाइनीज फूड स्टॉल्स हटाए जाएंगे, ताकि शहर का ऐतिहासिक स्वाद और संस्कृति सुरक्षित रहे।

इंदौर सराफा चौपाटी को लेकर बड़ा फैसला

इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी का स्वरूप अब बदलने वाला है। अब यहां पहले जैसी भीड़ और दुकानों का नजारा नहीं दिखेगा। प्रशासन ने तय किया है कि सराफा चौपाटी में केवल 80 पारंपरिक दुकानों को ही चलाने की अनुमति होगी। नगर निगम ने घोषणा की है कि बाकी सभी अवैध दुकानों और ठेलों के खिलाफ आज रात से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
सराफा बाजार (चौपाटी) को देशभर में स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है। अब से केवल वही 80 दुकानें खुलेंगी, जो लंबे समय से यहां स्थापित हैं और पारंपरिक व्यंजन परोसती हैं। मोमोज, चाइनीज फूड और अन्य स्ट्रीट फूड स्टॉल्स को हटाया जाएगा, ताकि सराफा की ऐतिहासिक पहचान और पारंपरिक स्वाद बनाए रखा जा सके।

अनधिकृत दुकानों पर कार्रवाई

इंदौर नगर निगम और व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब सराफा चौपाटी में रात के समय केवल 80 दुकानों को ही चलने की अनुमति होगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जो दुकाने अनधिकृत रूप से चल रही हैं, उन्हें हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सराफा में बड़ी संख्या में नई दुकाने खुल चुकी थीं, जिससे व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

Indore Night Sarafa Chowpati  2

मोमोज और चाइनीज स्टॉल्स पर रोक

नई मोमोज और चाइनीज आइटम बेचने वाली दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। निगम का कहना है कि इन स्टॉल्स से न केवल भीड़ बढ़ रही थी, बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा था।

सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर

नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने कहा कि जिन 80 दुकानदारों को अनुमति मिली है, उन्हें स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई और दुकान संचालन के नियम पालन सभी के लिए अनिवार्य होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...  VIT Bhopal Update: यूनिवसिर्टी के रजिस्ट्रार बोले 10 दिन में 33 स्टूडेंट्रस को हुआ जॉन्डिस, 3 सदस्यीय कमेटी जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देगी

मारपीट की घटना, व्यापारियों में नाराजगी

सराफा चौपाटी में हाल ही में दो व्यापारियों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद व्यापारी एसोसिएशन ने प्रशासन से शिकायत की। एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय लाहोटी ने कहा कि यह मामला सराफा की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...  Bhopal VIT Professor Dead: छात्रों के बवाल के बीच VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, किराए के मकान में मिला शव

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

नगर निगम ने अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की है। चिन्हित 80 दुकानों को छोड़कर सभी अनधिकृत दुकाने, ठेले और खोमचे हटाए जाएंगे। मंगलवार रात मुनादी करके दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें...  VIT Protest Photos: वीआईटी कॉलेज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कॉलेज बस और कारें फूंकी, बवाल और तोड़फोड़, देखें तस्वीरें

ये खबर भी पढ़ें...  CM Action Against MP Police: सीएम ने रायसेन SP और मिसरोद TI को हटाया, आशुतोष को एसपी का पदभार

 

Indore Sarafa Chowpati, Indore Sarafa Market, Indore news, Night Sarafa Stalls, Indore Traditional Food, Indore Street Food Ban, Indore nagar nigam, Indore Food Safety, Indore Night Sarafa Chowpati, Chinese Food Stalls, mp news
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article