Advertisment

Gondiya Indore Train:  इंदौर से सीधे ट्रेन रूट से जुड़ेंगे गोंदिया-बालाघाट, भोपाल के यात्रियों को भी फायदा

इंदौर-नैनपुर पंचवेली एक्सप्रेस को गोंदिया तक बढ़ाने की तैयारी पूरी, नई समय-सारिणी से सफर आसान होगा और यात्रियों का समय व खर्च दोनों घटेंगे।

author-image
Wasif Khan
railway news

Gondiya Indore Train: इंदौर-नैनपुर के बीच चलने वाली पंचवेली एक्सप्रेस को अब गोंदिया तक बढ़ाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। रेलवे ने विस्तार का प्रस्ताव तैयार कर अलग-अलग जोनों से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही नई समय-सारिणी (timetable) लागू कर दी जाएगी। गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा और इंदौर के बीच सीधी रेल सेवा की मांग लंबे समय से उठ रही थी। इससे भोपाल के यात्रियों को भी फायदा होगा।

Advertisment
railway news (1)
इंदौर रेलवे स्टेशन।

नई समय-सारिणी से आसान होगी यात्रा

नए प्रबंध के अनुसार ट्रेन गोंदिया से शाम 5:30 बजे चलेगी और नैनपुर रात 7:50 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद यह रात 8:00 बजे इंदौर की ओर रवाना होगी। छिंदवाड़ा में 11:20 बजे इसका आगमन और 11:30 बजे प्रस्थान तय किया गया है। समय निर्धारण (scheduling) ऐसा रखा गया है कि यात्रियों को कम इंतजार करना पड़े और उनकी रात की यात्रा आरामदेह बनी रहे।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Protest: अजाक्स कार्यालय के घेराव से पहले प्रदर्शनकारियों को रोका, ब्राह्मण समाज ने सड़क पर बैठ दिया धरना, FIR की मांग

कम समय, कम खर्च, सीधा फायदा

अभी तक गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट और मंडला के यात्रियों को इंदौर जाने के लिए जबलपुर या नागपुर होकर घूमना पड़ता था। इससे उनकी यात्रा लंबी भी हो जाती थी और खर्च बढ़ जाता था। सीधे मार्ग (direct route) पर ट्रेन चलने के बाद ये अतिरिक्त दूरी और खर्च, दोनों कम हो जाएंगे। व्यापार, पढ़ाई, नौकरी और घूमने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Advertisment
railways1
गोंदिया रेलवे स्टेशन।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर जोर पकड़ेगी ठंड, कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट, जानें मौसम का हाल

भोपाल से भी बढ़ेगी सवारियों की संख्या

संत हिरदाराम नगर यानी भोपाल से रोज लगभग 150 यात्री पंचवेली एक्सप्रेस से सफर करते हैं। गोंदिया तक विस्तार होने पर इस स्टेशन से चढ़ने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अब उन्हें किसी दूसरे स्टेशन पर बदलना (transfer) नहीं पड़ेगा। भोपाल से गोंदिया और छिंदवाड़ा क्षेत्र तक जाने वालों के लिए यह सबसे सुविधाजनक विकल्प बन सकता है।

ये भी पढ़ें:  MP Vidhansabha Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, चार दिन चलेगी बैठकें, कई बड़े विधेयक होंगे पेश

Advertisment

पूरे इलाके की रेल पहुंच मजबूत होगी

रेल अधिकारियों का मानना है कि गोंदिया–नैनपुर–इंदौर मार्ग पर लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए यह विस्तार आवश्यक था। लंबाई वाले इस क्षेत्र को एक ही मार्ग में जोड़ने से विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सीधी और आसान पहुंच मिलेगी। पहले जहां उन्हें अलग-अलग रास्तों (alternate routes) पर समय और पैसा अधिक खर्च करना पड़ता था, अब यह यात्रा सरल हो जाएगी। विस्तार के बाद पंचवेली एक्सप्रेस इस क्षेत्र की सबसे उपयोगी ट्रेनों में गिनी जा सकती है।

ये भी पढे़ें: Hirakud Express Terrorists: हीराकुंड-एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप, दतिया में आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, पुलिस ने 4 को पकड़ा

MP news railway news bansal railway news Gondiya Indore Train Gondiya Indore Gondiya Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें