
Bhopal Indigo Flight Schedule Update: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal Airport Indigo Flight Schedule) पर पिछले कुछ दिनों से बाधित रहा फ्लाइट संचालन अब पूरी तरह से सामान्य हो गया है।
इंडिगो एयरलाइंस से जुड़ी समस्याओं के समाधान और सरकार के हस्तक्षेप के बाद, अब हवाई अड्डे पर स्थिति पहले से व्यवस्थित हो गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/bhopal-indigo-flight-schedule-2025-12-10-17-14-37.jpg)
ये भी पढ़ें: डीजीसीए ने इंडिगो ऑपरेशंस की जांच के लिए बनाई 8 सदस्यीय टीम
इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल
इंडिगो एयरलाइंस की सभी उड़ानें अब सामान्य रूप से शेड्यूल ( Bhopal Indigo Flight Schedule 10 December 2025) कर दी गई हैं। भोपाल एयरपोर्ट से अब 35 से ज्यादा नियमित उड़ानें सामान्य दिनों की तरह संचालित की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि एयरलाइंस से जुड़ी जो भी क्राइसिस या प्रबंधन संबंधी दिक्कतें थीं, वे अब खत्म हो चुकी हैं।
यात्रियों ने राहत की सांस ली
इस व्यवस्थित संचालन को शुरू करने में सरकार के हस्तक्षेप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन सुचारु हो पाया है। सामान्य दिनों की तरह ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही और फ्लाइट्स का टेक-ऑफ/लैंडिंग का माहौल दिख रहा है, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें