/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/breaking-news-live-update-10-december-2025-2025-12-10-08-40-04.jpg)
Breaking News Live Update: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 10, 2025 22:23 IST
₹7 लाख की चोरी के बाद व्यापारी ने घोषित किया ₹25 हजार का इनाम
चाचौड़ा थाना क्षेत्र के बीनागंज स्थित राधिका मार्ट में हुई बड़ी चोरी की घटना के एक सप्ताह बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिलने पर, अब दुकान के संचालक अर्पित पालीवाल ने स्वयं चोरों को पकड़वाने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 2 दिसंबर की रात में बीनागंज स्थित राधिका मार्ट को चोरों ने निशाना बनाया था। दुकानदार अर्पित पालीवाल का आरोप है कि चोर लगभग ₹7 लाख की नकदी और किराने का कीमती सामान चुराकर ले गए थे। चोर जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर (DVR) भी अपने साथ चुराकर ले गए, जिससे पुलिस के पास जांच के लिए कोई अहम फुटेज नहीं बचा। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में व्यापारिक संघ बीनागंज पुलिस चौकी पहुँचा था और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। राधिका मार्ट संचालक अर्पित पालीवाल ने घोषणा की है कि जो कोई भी चोरी की घटना और चोरों का सही पता बताएगा, उसे 25,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम आजीवन गुप्त रखा जाएगा।

- Dec 10, 2025 21:19 IST
भोपाल से फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाकर दो बांग्लादेशी फरार
राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी सेंध लगाते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत का पासपोर्ट बनवा लिया और इसके बाद वे शहर छोड़कर फरार हो गए। इस गंभीर मामले ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रोसेस में बड़ी चूक सामने आई है। दोनों बांग्लादेशी कोलार इलाके में एक किराए के घर में रह रहे थे। सुरक्षा एवं गुप्तवार्ता विंग के पत्र के आधार पर कोलार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अब फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हुए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में जुटी है। अब तक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र जैसे दस्तावेज भी बनवाए थे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक, इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि फर्जी दस्तावेज कैसे बनाए गए और सत्यापन में कहां चूक हुई।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/bangladeshi-2025-12-10-21-19-13.jpg)
- Dec 10, 2025 18:38 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान कांग्रेस का लोकसभा से वॉकआउट, कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/loksabha-amit-shah-2025-12-10-18-38-16.jpg)
लोकसभा लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SIR पर बात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
- Dec 10, 2025 18:18 IST
शाह का दावा—16 हजार EVM-VVPAT मिलान में एक भी त्रुटि नहीं मिली
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पांच साल के शोध के बाद VVPAT प्रणाली लागू की। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता जिस प्रतीक पर बटन दबाए, उसकी पर्ची निकलकर मतदान की पुष्टि कर दे। आयोग ने तय किया कि 5% EVM के परिणामों का VVPAT पर्चियों से मिलान किया जाएगा।
शाह ने बताया कि अब तक करीब 16 हजार मशीनों में यह मिलान हो चुका है और एक भी गलत वोट सामने नहीं आया है। उनका कहना था कि विपक्ष न तो अदालत जाता है और न ही मीडिया में ठोस तथ्य रखता है, बस आरोप ही लगाता रहता है। उन्होंने कहा कि 2017 में आयोग ने फैसला किया कि सभी चुनाव EVM से ही कराए जाएंगे। राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उनका भाषण ‘धागों में उलझ गया’।
- Dec 10, 2025 18:13 IST
शाह का कटाक्ष—EVM लाने वाली कांग्रेस ही आज उस पर सवाल उठा रही
- Dec 10, 2025 18:11 IST
शाह का आरोप—विपक्ष की सरकारें BLO को सहयोग नहीं दे रहीं
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष शासित राज्य सरकारें BLO को आवश्यक सहयोग नहीं दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी किसी पत्रकार की बात विपक्ष को पसंद नहीं आती, वे उसे भाजपा का एजेंट कह देते हैं। शाह ने कहा कि यह इमरजेंसी का दौर नहीं है, जहां हर असहमति को दलगत बताया जाए।
उन्होंने कहा कि जब EVM का मुद्दा नहीं चला तो विपक्ष अब SIR और मतदाता सूची पर सवाल उठा रहा है। शाह के अनुसार विपक्ष की हार का कारण न तो EVM है, न SIR और न ही वोटर लिस्ट—असल कारण विपक्ष का नेतृत्व है।
- Dec 10, 2025 18:09 IST
अमित शाह - वायनाड में वोट चोरी पर चुप क्यों है राहुल
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद NDA ने लगातार जीत दर्ज की है। 2025 तक वे 3 लोकसभा और 41 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबकि विपक्ष केवल 30 स्थानों पर ही विजयी रहा है। शाह ने सवाल उठाया कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी है, तो विपक्ष ने जीतने के बाद शपथ क्यों ली?
'एसआईआर पर झूठ फैलाया गया', चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान Amit Shah ने और क्या कहा?#SIRDebate#AmitShah#RahulGandhi#ParliamentHustle#PoliticalDrama#ElectionControversy#IndiaPolitics@AmitShah@narendramodi@RahulGandhi@INCIndia@BJP4Indiapic.twitter.com/MzNemQ9b1k
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 10, 2025उन्होंने आगे कहा कि वायनाड की मतदाता सूची में कमियां भाजपा ने उजागर की थीं, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया। रायबरेली की सूची में भी गलतियां भाजपा ने ही बताईं। इसी वजह से SIR की प्रक्रिया शुरू की गई है।
- Dec 10, 2025 18:06 IST
अमित शाह - महागठबंधन बिहार चुनाव हारा तो चुनाव आयोग पर गलत आरोप लगा रहा है
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्टालिन, खड़गे, तेजस्वी, अखिलेश, ममता समेत कई विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, जिसका काम निष्पक्ष चुनाव कराना है। इस पर उंगली उठाकर विपक्ष उसकी छवि ही नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र की छवि भी धूमिल कर रहा है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/amit-shah-1-2025-12-10-18-05-53.jpeg)
शाह ने आगे कहा कि मतदाता जानता है कि उसने किसे वोट दिया है, इसलिए परिणाम आए हैं। बिहार में हम दो-तिहाई बहुमत से जीते, लेकिन जब विपक्ष नहीं जीत पाया तो चुनाव आयोग, आयुक्त और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा। शाह ने कहा कि हम भी कई बार चुनाव हारे हैं, लेकिन हमने कभी आयोग पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि अपनी कमियों पर मनन किया।
- Dec 10, 2025 18:02 IST
अमित शाह - सोनिय गांधी ने देश की वोटर बनने से पहले वोट दिया
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/amit-hsah-2025-12-10-18-02-16.jpeg)
चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि हाल ही में दिल्ली की सिविल अदालत में एक मामला दायर हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी ने आधिकारिक रूप से देश की मतदाता बनने से पहले ही वोट डाला था। यह मामला तथ्यों पर आधारित है और अब सोनिया गांधी को अदालत में अपना जवाब देना होगा। शाह ने सवाल उठाया कि विपक्ष इस मुद्दे पर हंगामा क्यों कर रहा है।
इस पर स्पीकर ने स्पष्ट किया कि शाह ने कोई निर्णय नहीं सुनाया है, बल्कि सिर्फ सामने आई जानकारी को सदन में रखा है। शाह ने आगे कहा कि उन्होंने कोई निष्कर्ष नहीं दिया है और जब सोनिया गांधी अदालत में अपना पक्ष रखेंगी, तब वह इस विषय पर दोबारा बोलेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे खुद लंबे समय तक विपक्ष में रहे हैं और कई चुनावों की हार देखी है।
- Dec 10, 2025 17:57 IST
अमित शाह ने संसद में कहा - इंदिरा गांधी ने खुद को इम्युनिटी दी थी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार पर चुनाव आयुक्तों को इम्युनिटी देने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि असल में इंदिरा गांधी ने खुद को इम्युनिटी दी थी और जजों की नियुक्ति में हस्तक्षेप कर केस अपने पक्ष में करवाया था। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्ष जिस इम्युनिटी की बात कर रहा है, वह इतिहास में इंदिरा सरकार ने खुद के लिए बनाई थी।
- Dec 10, 2025 17:56 IST
अमित शाह का दावा—इंदिरा गांधी की रायबरेली जीत पर अदालत ने उठाए थे सवाल
संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी रायबरेली से जीतीं, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके चुनाव को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया था। शाह ने इसे “वोट चोरी” करार दिया और कहा कि इसी फैसले को ढकने के लिए बाद में ऐसा कानून लाया गया, जिसमें पीएम के खिलाफ केस न चलने का प्रावधान शामिल किया गया।
- Dec 10, 2025 17:41 IST
अमित शाह का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप, संसद में दिया बयान बताया गलत
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गलत जानकारी दी और वोट चोरी का नैरेटिव बनाने की कोशिश की।
- Dec 10, 2025 17:37 IST
गृह मंत्री अमित शाह - नेहरू राज में 3 बार और कांग्रेस शासन में 11 बार SIR लागू हुआ
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नेहरू राज में 3 बार और कांग्रेस शासन में 11 बार SIR लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा और राजीव—तीनों के दौर में एसआईआर किया गया था।
- Dec 10, 2025 16:29 IST
डीजीसीए ने इंडिगो ऑपरेशंस की जांच के लिए बनाई 8 सदस्यीय टीम
डीजीसीए ने दिसंबर 2025 में इंडिगो की लगातार उड़ान अव्यवस्था और 2,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने के बीच बड़ा कदम उठाते हुए 8 सदस्यीय एविएशन ओवरसाइट टीम का गठन किया है। यह टीम रोजाना गुरुग्राम स्थित इंडिगो मुख्यालय में तैनात रहेगी और एयरलाइन के संचालन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच करेगी।
DGCA issues an order - In view of passenger inconvenience caused due to large-scale disruptions in the operations of IndiGo Airlines at various airports across the country, it has been decided to constitute an Oversight Team with the following Members:
— ANI (@ANI) December 10, 2025
(i) Capt. Vikram Sharma,… pic.twitter.com/iRZ8CVPqBaएएनआई के मुताबिक, यह टीम वरिष्ठ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर्स से बनी है, जो फ्लीट साइज, पायलटों की संख्या, क्रू उपयोग घंटे, शेड्यूलिंग, अनियोजित छुट्टियों और ऑपरेटिंग क्षमताओं की समीक्षा करेगी। टीम का उद्देश्य उड़ान बाधाओं को कम करना और यात्रियों को हो रही परेशानी को तुरंत दूर करना है।
यह कार्रवाई तब हुई है जब डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। साथ ही, अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कैंसिल फ्लाइट्स का रिफंड, बैगेज रिटर्न और यात्रियों को समय पर जानकारी देना सभी नागर विमानन नियमों के अनुसार हो।
इंडिगो का कहना है कि संचालन 10 दिसंबर तक सामान्य हो जाएगा, लेकिन डीजीसीए की निगरानी फिलहाल जारी रहेगी।
- Dec 10, 2025 16:25 IST
लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम ज़मानत पर रोहिणी कोर्ट में आज होगी सुनवाई
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम ज़मानत याचिका पर आज दोपहर सुनवाई होगी। दोनों भाई गोवा नाइट क्लब हादसे के आरोपी हैं, जिन पर गंभीर लापरवाही का आरोप है। कोर्ट ने इससे पहले पुलिस को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था, जिसके बाद आज यह महत्वपूर्ण सुनवाई होगी।
- Dec 10, 2025 14:30 IST
डीजीसीए ने इंडिगो से मांगी पांच अहम जानकारियां
डीजीसीए ने इंडिगो से फ्लाइट ऑपरेशंस को सामान्य करने के लिए उठाए गए सभी कदमों की विस्तृत जानकारी मांगी है। साथ ही पायलट और क्रू की मौजूदा उपलब्धता, नई भर्ती की योजना, रद्द उड़ानों के रिफंड का पूरा डेटा, यात्रियों के बैगेज की रिकवरी प्रक्रिया और यात्रियों को समय पर जानकारी देने की व्यवस्था पर भी रिपोर्ट तलब की गई है।
- Dec 10, 2025 13:54 IST
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड; आरोपी पार्टनर अजय गुप्ता दिल्ली से गिरफ्तार, बोला—“मैं सिर्फ पार्टनर था”
गोवा के मशहूर नाइटक्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में हुए विनाशकारी अग्निकांड की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। हादसे के चार दिन बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लब के पार्टनर अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में ले लिया है। अजय गुप्ता उन तीन प्रमुख आरोपियों में शामिल है जिनके खिलाफ गोवा पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/ajay-gupta-arrested-from-delhi-partner-in-romeo-lane-birch-2025-12-10-13-53-45.webp)
गिरफ्तारी के बाद अजय गुप्ता ने दावा किया कि वह सिर्फ “साइलेंट पार्टनर” है और उसे संचालन संबंधी किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं थी। हालांकि पुलिस के अनुसार, क्लब के संचालन और संरचनात्मक अनियमितताओं में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
इसी मामले में गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की तलाश भी जारी है और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली सहित कई शहरों में दबिश दे रही है।यह हादसा 6-7 दिसंबर की रात हुआ था, जब क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि क्लब के अंदर ज्वलनशील सामग्री का अत्यधिक उपयोग किया गया था, जिसने आग को तेजी से फैलाया। हादसे के बाद पूरे देश में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठे हैं।
गोवा पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां अब क्लब की मंजूरी प्रक्रिया, सुरक्षा प्रोटोकॉल और जिम्मेदार लोगों की लापरवाही की गहराई से जांच कर रही हैं। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। - Dec 10, 2025 13:45 IST
DGCA ने इंडिगो एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को भेजा समन
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/indigo-ceo-peter-albers-dgca-summon-2025-12-10-13-45-00.jpg)
DGCA ने इंडिगो की बढ़ती ऑपरेशनल दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन के CEO को तलब किया है। रेगुलेटर ने हालिया फ्लाइट डिसरप्शन, क्रू की कमी और यात्रियों को हो रही परेशानियों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। CEO को 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे DGCA मुख्यालय में पेश होकर पूरी स्थिति पर विस्तार से जानकारी देनी होगी, जहां कंपनी के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
- Dec 10, 2025 13:38 IST
राजस्थान में अजमेर दरगाह को बम धमाके की मिली धमकी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/ajmer-sharif1-2025-12-10-13-38-05.webp)
राजस्थान स्थित अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। धमकी की जानकारी सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल सुरक्षाबल धमकी के स्रोत की जांच कर रहे हैं और दरगाह परिसर व आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
- Dec 10, 2025 12:57 IST
सूरत की राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान होने की आशंका
गुजरात के सूरत शहर में बुधवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई, जब परवत पाटिया इलाके स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग भड़क उठी। सुबह लगभग 7 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। मार्केट में भारी मात्रा में कपड़ा और ज्वलनशील सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक टीमों को मौके पर भेजा गया, जो लगातार कई घंटों से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/surat-fire-2025-12-10-12-56-52.jpeg)
हालांकि आग सुबह के समय लगी, जब दुकानें पूरी तरह खुली नहीं थीं, इस कारण किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, जो राहत की बात है। लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए आसपास के सभी क्षेत्रों को खाली करा लिया है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि उसे पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। सुबह साढ़े दस बजे तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है। सूरत, जो भारत में टेक्सटाइल हब के रूप में जाना जाता है, वहां इस तरह की आग की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े होते हैं।
- Dec 10, 2025 12:32 IST
यूनेस्को दीपावली ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर (Intangible Cultural Heritage) सूची में शामिल किया
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/diwali-included-in-unesco-heritage-list-2025-12-10-12-30-28.webp)
यूनेस्को ने दुनिया भर में मनाए जाने वाले भारत के प्रमुख त्योहार दीपावली को अपनी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर (UNESCO Intangible Cultural Heritage) सूची में शामिल कर लिया है। यह फैसला यूनेस्को की अंतरराष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें 150 देशों के 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस साल 78 देशों के 67 नामांकन आए, जिनमें दीपावली भी शामिल था—और इसे सर्वसम्मति से चुना गया।
🔴 BREAKING
— UNESCO 🏛️ #Education #Sciences #Culture 🇺🇳 (@UNESCO) December 10, 2025
New inscription on the #IntangibleHeritage List: Deepavali, #India🇮🇳.
Congratulations!https://t.co/xoL14QknFp#LivingHeritagepic.twitter.com/YUM7r6nUaiदीपावली को वैश्विक स्तर पर धरोहर मान्यता मिलना भारत की सांस्कृतिक पहचान के लिए एक बड़ी सफलता है। यह त्योहार सदियों से अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और सकारात्मकता पर विश्वास का संदेश देता आया है। भगवान राम के अयोध्या लौटने पर दीप जलाने की परंपरा आज भी घर–घर में वह संस्कृति जीवित रखती है जिसे अब विश्व मंच पर आधिकारिक मान्यता मिल गई है।
यूनेस्को का यह निर्णय सोशल, सांस्कृतिक और धार्मिक स्तर पर भारत की विरासत को और भी अधिक प्रतिष्ठित करेगा। इससे भारत की सांस्कृतिक डायस्पोरा, ग्लोबल टूरिज्म, और इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली में इस घोषणा का जश्न भी मनाया जा रहा है। लालकिला, इंडिया गेट, चांदनी चौक और राष्ट्रपति भवन जैसे प्रमुख स्थलों पर विशेष सजावट, रंगोली और दीप सज्जा की तैयारी की गई है। दिल्ली सरकार ने इसे “ग्लोबल दिवाली सेलिब्रेशन” के रूप में मनाने का फैसला किया है।
यूनेस्को की सूची में पहले ही गरबा, योग, कुंभ मेला और दुर्गा पूजा शामिल हैं। अब दीपावली जोड़कर भारत की सांस्कृतिक विरासत और भी समृद्ध और प्रभावशाली बन गई है।
- Dec 10, 2025 08:48 IST
Gujrat Earth Quake: गुजरात के कच्छ में देर रात भूकंप के झटके, तीव्रता 3.7 दर्ज
Gujrat Earth Quake: गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार देर रात 2:28 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र धोलावीरा से 32 किमी दक्षिण-पश्चिम में था। राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि झटकों के बाद क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है। कम तीव्रता होने के कारण भूकंप का प्रभाव सीमित रहा और किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं जताई गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/25c1f9f7-48b0-4a96-b716-78338195f887-2025-12-10-18-13-42.jpeg)
चैनल से जुड़ें