Advertisment

Harda Tower Wagon Derail: हरदा में टावर वैगन पटरी से उतरी, मुंबई-इटारसी रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

हरदा में टावर वैगन पटरी से उतरने से डाउन ट्रैक बंद हुआ और मुंबई–हावड़ा रूट की कई ट्रेनें लेट हो गईं। ट्रैक बहाली का काम तेजी से जारी है। कई ट्रेनें लेट रहीं और रेलवे टीम ट्रैक बहाली में लगातार जुटी है।

author-image
Wasif Khan
harda news

Harda Tower Wagon Derail:रविवार (23 नवंबर) सुबह हरदा में रेलवे ट्रैक पर बड़ी बाधा खड़ी हो गई। जिला मुख्यालय के डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। घटना सुबह करीब सवा सात बजे हुई और इसके बाद मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें देर से चलने लगीं। यह रूट मुंबई और दिल्ली को जोड़ता है, इसलिए एक ट्रैक बंद होने से पूरे सेक्शन की गति धीमी पड़ गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

डाउन ट्रैक बंद, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

हरदा में सिर्फ दो लाइनें हैं। वैगन के पटरी से उतरते ही डाउन ट्रैक बंद हो गया और रेलवे को ट्रेनों को उप ट्रैक से निकालना पड़ा। इससे मुंबई–हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस समेत इटारसी दिशा की कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं। यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा। रेलवे टीम पिछले कई घंटों से ट्रैक सुधार में लगी हुई है। अधिकारियों का अनुमान है कि मुख्य लाइन को फिर से चालू होने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय और लग सकता है। तब तक ट्रेनों की आवाजाही सीमित और धीमी रहेगी।

harda
वैगन के पटरी से उतरते ही डाउन ट्रैक बंद हो गया।

ये भी पढ़ें- Bhavantar Yojana: सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए

Advertisment

मरम्मत कार्य में 100 से अधिक कर्मचारी जुटे

पटरी से उतरी वैगन को हटाने और ट्रैक बहाली का काम तेज गति से चल रहा है। रेलवे के सौ से ज्यादा कर्मचारी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। टीम वैगन को उठाने, पटरियों को सीधा करने और तकनीकी खामियों को ठीक करने में लगातार लगी है ताकि जल्द ट्रैफिक सामान्य हो सके। रेलवे सूत्रों का कहना है कि प्राथमिकता ट्रैक को चालू करना है, इसके बाद घटना की जांच इंक्वायरी के माध्यम से तय करेगी कि लापरवाही कहां हुई।

ये भी पढ़ें- MP High Court: अगर जज सुरक्षित नहीं तो न्याय व्यवस्था कैसे सुरक्षित रहेगी? सरकार के जवाब से HC असंतुष्ट

MP news railway news harda harda news Harda Tower Wagon Derail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें