Advertisment

Chhatarpur Farmer Protest: खजुराहो के बमीठा में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम, खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का प्रदर्शन

छतरपुर जिले में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों का सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने बमीठा के नेशनल हाईवे पर चक्का जाम (Bamitha National Highway jam) कर दिया। जहां किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।

author-image
sanjay warude
Chhatrpur Kisan Protest

रिपोर्ट: शिवेंद्र शुक्ला, छतरपुर

Madhypradesh Chhatarpur Farmer Protest: छतरपुर जिले में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों का सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने बमीठा के नेशनल हाईवे पर चक्का जाम (Bamitha National Highway jam) कर दिया। जहां किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।

Advertisment

किसानों ने कहा- एक ओर अन्नदाता खाद की कमी (MP Fertilizer Shortage) से जूझ रहा है। दूसरी ओर प्रदेश का मंत्रिमंडल छतरपुर जिले के खजुराहो (Khajuraho) में सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त है। गुस्साए किसानों ने खजुराहो से मात्र 10 किलोमीटर दूर बमीठा में राष्ट्रीय राजमार्ग (Khajuraho National Highway jam) पर चक्काजाम कर दिया।

टोकन सिस्टम ने भी बढ़ाई परेशानी

जिले के हरपालपुर में खाद वितरण की स्थिति और भी खराब थी, जहां अव्यवस्था के चलते किसानों को दोगुनी परेशानी उठानी पड़ी। किसानों को गोदाम से 4 किलोमीटर दूर थाने में बुलाकर टोकन वितरित किए गए। टोकन मिलने के बाद किसान 4 किलोमीटर का सफर तय करके खाद लेने के लिए गोदाम पहुंचे।

ये भी पढ़ें: बड़वाह-धामनोद मार्ग पर किसानों का चक्काजाम, दिन में 10 घंटे बिजली सप्लाई की मांग, TI की चेतावनी जाम नहीं हटाया तो होगी FIR

Advertisment

पर्याप्त खाद क्यों नहीं मिल रही ?

इतनी मशक्कत के बाद भी कई किसान खाद से वंचित रह गए। जिन्हें खाद मिला भी, वे भी मात्र एक या दो बोरी यूरिया दिए जाने से असंतुष्ट नजर आए। किसानों का कहना है कि सरकार बार-बार दावा कर रही है कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, तो फिर किसानों को यह खाद क्यों नहीं मिल रहा है?

MLA की समझाईश बाद थमा प्रदर्शन

बमीठा में जिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया गया, वह खजुराहो पहुंचने का एक प्रमुख रास्ता है, जहां से पिछले कुछ दिनों से कई आला अधिकारी और मंत्री रोजाना गुजर रहे हैं। जाम की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश दिए जाने के बाद जाम खुलवाया जा सका।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थलों पर चलेंगी 10 नई कैंटर बसें, बिना बुकिंग भी कर सकेंगे सफारी

Advertisment
hindi news MP news mp fertilizer shortage Chhatarpur Farmer Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें