/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/vidisha-youth-murder-indraprastha-colony-shubham-chaubey-stabbing-cctv-video-hindi-news-zvj-2026-01-04-20-06-03.jpg)
Vidisha AC Mechanic Murder Case: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। शनिवार रात इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले 22 साल के शुभम उर्फ नंदू चौबे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने एक युवती के सम्मान की रक्षा के लिए बदमाशों को छेड़छाड़ करने से रोका था। वारदात के दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी युवक को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हमलावरों ने सरेराह वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुन्नी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू की है।
एसी मैकेनिक की चाकुओं से गोदकर हत्या
विदिशा शहर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी शनिवार रात खून से लाल हो गई। यहां पेशे से एसी (AC) मैकेनिक नंदू उर्फ शुभम चौबे (22 वर्षीय) बदमाशों की रंजिश का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि शुभम ने कुछ दिन पहले आरोपी 'चुन्नी' और उसके साथियों को एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने से टोका था और विरोध जताया था।
घर से बुलाकर किया हमला
आरोप है कि युवक से बदला लेने के लिए शनिवार रात करीब 8 बजे चुन्नी अपने 10 अन्य साथियों के साथ 4-5 बाइकों पर सवार होकर शुभम के घर पहुंचा। बदमाशों ने शुभम को बातचीत के बहाने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही शुभम बाहर आया, बदमाशों ने उसे घेर लिया। पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई और फिर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सड़क पर तड़पते युवक शुभम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर की निर्मम हत्या: हमलावरों ने कार से जबरन उतारा और चाकुओं से किया हमला, 6 आरोपी CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस
मूकदर्शक बना रहा मोहल्ला
इस वारदात की सबसे दुखद बात यह रही कि जब बदमाश शुभम को चाकुओं से गोद रहे थे, तब मोहल्ले के कई लोग वहां मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि लोग पास में खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर बदमाशों को रोकने या शुभम की जान बचाने का प्रयास नहीं किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/vidisha-ac-mechanic-murder-case-11111-2026-01-04-22-22-14.jpg)
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी 10 आरोपियों की पहचान की जा रही है। मुख्य आरोपी 'चुन्नी' और उसके गिरोह की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। युवक की हत्या को लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। (Molestation Opposition Murder Case)
ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन में हाईवे पर टोल कर्मियों की दबंगई: बस में घुसकर यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटा, लेन में अलाव जलाकर बैठे थे कर्मी, आरोपियों पर FIR
ये खबर भी पढ़ें... MP कृषि कैलेंडर 2026: खेती होगी हाईटेक, इजराइल और ब्राजील जाएंगे एमपी के किसान, मंडियों का होगा कायाकल्प, जानें सरकार का मास्टर प्लान
ये खबर भी पढ़ें... देवास के एमजी अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई: खुले में बिखरा मिला मेडिकल वेस्ट, नगर निगम ने ठोका 1 लाख का जुर्माना, कचरा संग्रहण पर रोक
Vidisha AC Mechanic Murder Case, vidisha crime news, vidisha indraprastha colony murder case, Vidisha Youth Murder, Vidisha News, Vidisha Shubham Chaubey Stabbing Video, Indraprastha Colony Vidisha, Stabbing Case CCTV Footage MP
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें