/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/ujjain-jhalawar-highway-toll-plaza-staff-beats-bus-passengers-violence-nh27-hindi-2026-01-04-18-29-51.jpg)
उज्जैन में टोलकर्मियों ने बस सवार यात्रियों से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Ujjain Jhalawar Highway Toll Staff Beats Bus Passengers: मध्यप्रदेश के उज्जैन में टोलकर्मियों की गुंडागर्दी का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे-27 पर स्थित पिपलई (निपानिया) टोल प्लाजा पर शनिवार रात मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। टोल लेन में अलाव जलाकर बैठे कर्मचारियों ने रास्ता मांग रहे बस यात्रियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल है, वहीं बस में सवार महिलाएं और बच्चे इस अचानक हुए हमले से दहशत में आ गए। मामले में घटिया थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
निपानिया टोल पर यात्रियों के साथ मारपीट
जानकारी के अनुसार, घटना पिपलई (निपानिया) टोल प्लाजा की है, जहाँ सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर टोल कर्मचारी बीच लेन में ही आग जलाकर बैठे थे। वहां न तो कोई बैरिकेड्स थे और न ही डायवर्जन का कोई संकेतक। यहां शनिवार की रात में उज्जैन से आगर जा रही मालवा बस उसी लेन में आगे बढ़ जाती है। जिसके बाद बस में सवार कुछ यात्रियों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से अलाव हटाकर रास्ता देने को कहा, जिसको लेकर बीच सड़क में यात्रियों और कर्मचारियों में हुई कहासुनी के बाद विवाद हो जाता है।
बस के अंदर घुसकर बरसाई लाठियां
विवाद के दौरान टोलकर्मी भड़क गए और देखते ही देखते 15 से 20 कर्मचारी लाठी-डंडे लेकर यात्रियों पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना हिंसक था कि एक कर्मचारी बस के भीतर घुस गया और यात्रियों पर अंधाधुंध लाठियां चलाने लगा। यात्रियों से मारपीट का वीडियो भी सामना आया है। ये वीडियो बस में सवार यात्री ने बनाया है।
महिलाएं चीखती रहीं, ड्राइवर ने बचाई जान
निपानिया टोल पर बस के अंदर का नजारा बेहद डरावना था। आगे की सीटों पर बैठी महिलाएं डर के मारे चीख रही थीं और अपने बच्चों को बचाने का प्रयास कर रही थीं। स्थिति को बेकाबू होते देख बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को तेजी से आगे बढ़ा दिया। इस हमले में माकड़ोन निवासी 25 वर्षीय युवराज गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस ने की कार्रवाई, FIR दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी करण कुआंल ने बताया कि पीड़ित युवराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर दो मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और अन्य अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ भी जांच जारी है। वहीं लोगों ने मारपीट मामले में टोल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बस यात्री समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस प्रशासन से टोल कर्मियों की गुंडागर्दी पर लगाम कसने की मांग उठाई है।
ujjain news, Ujjain-Jhalawar Highway, Bus Attack Ujjain, Ujjain Toll Plaza Violence, Toll Staff Beats Bus Passengers, Ujjain Crime news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें