MP आईपीएस ट्रांसफर-प्रमोशन न्यूज: नए साल में आशुतोष रॉय बने विशेष महानिदेशक, बड़े पैमाने पर कई अधिकारी प्रमोट

मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2025 के अंत और साल 2026 के आगमन के साथ ही पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन और ट्रांसफर के साथ वेतनमान बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। 

MP IPS Promotion Transfer News

MP IPS Transfer-Promotion News: मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2025 के अंत और साल 2026 के आगमन के साथ ही पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन और ट्रांसफर के साथ वेतनमान बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। 

गृह विभाग द्वारा जारी इस सूची में महानिदेशक (DG) से लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) स्तर तक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ये सभी आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे।

प्रमुख प्रमोशन: आशुतोष रॉय बने विशेष डीजी

विशेष पुलिस महानिदेशक: 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष रॉय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से पदोन्नत कर विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DG), अजाक, पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक: 2001 बैच के अधिकारी प्रमोद वर्मा, जो वर्तमान में जबलपुर जोन के आईजी हैं, उन्हें पदोन्नत कर अब ADG/आईजी जबलपुर जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें:एमपी आईएएस प्रमोशन ट्रांसफर न्यूज: एम. सेलवेन्द्रन को कार्मिक विभाग पीएस बनाया, संजय कुमार को श्रम विभाग की कमान

आईजी (IG) पद पर पदोन्नति (2008 बैच)

2008 बैच के तीन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

क्र.अधिकारी का नाम एवं बैचवर्तमान पदस्थापनापदोन्नति उपरांत पदस्थापना
1निरंजन बी. वायंगणकर (1999)DIG, सायबर, PHQ, भोपालIG, सायबर, PHQ, भोपाल
2शियास ए. (2008)DIG, सायबर, PHQ, भोपालIG, सायबर, PHQ, भोपाल
3ललित शाक्यवार (2008)DIG, शिकायत एवं मानवाधिकार, PHQIG, शिकायत एवं मानवाधिकार, PHQ

डीआईजी (DIG) स्तर पर बड़ा बदलाव (2010-12 बैच)

राज्य शासन ने 13 अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर प्रमोट किया है। इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं।

क्र.अधिकारी का नाम एवं बैचवर्तमान पदस्थापनापदोन्नति उपरांत पदस्थापना
1राकेश सगर (2010)सेनानी, 2वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियरDIG / सेनानी, 2वीं वाहिनी, ग्वालियर
2राघवेन्द्र सिंह बेलवंशी (2010)AIG, विजिलेंस, PHQ, भोपालDIG, PHQ, भोपाल
3किरणलता केरकेट्टा (2010)AIG, महिला सुरक्षा, PHQ, भोपालDIG, PHQ, भोपाल
4मनोज कुमार राय (2010)एसपी, जिला खण्डवाDIG / एसपी, जिला खण्डवा
5रियाज इकबाल (2011)SSP, रेडियो, PHQ, भोपालDIG / SSP, रेडियो, PHQ, भोपाल
6राहुल कुमार लोढ़ा (2011)एसपी, रेल, भोपालDIG / एसपी, रेल, भोपाल
7सिमाला प्रसाद (2011)एसपी, रेल, जबलपुरDIG / एसपी, रेल, जबलपुर
8असित यादव (2011)एसपी, जिला भिण्डDIG / एसपी, जिला भिण्ड
9मयंक अवस्थी (2012)एसपी, जिला धारDIG / एसपी, जिला धार
10विवेक सिंह (2012)DCP, जोन-2, भोपालDIG / DCP, जोन-2, भोपाल
11कुमार प्रतीक (2012)DCP, जोन-2, इन्दौरDIG / DCP, जोन-2, इन्दौर
12शिवदयाल (2012)एसपी, जिला झाबुआDIG / एसपी, जिला झाबुआ
13शैलेन्द्र सिंह चौहान (2012)एसपी, जिला रीवाDIG / एसपी, जिला रीवा

ये भी पढ़ें: एमपी के मनगवां विधानसभा सीट की मिनी कैबिनेट: MLA नरेंद्र प्रजापति के 36 प्रतिनिधि, इतने मंत्री मोहन सरकार में भी नहीं

प्रवर श्रेणी (Selection Grade) की स्वीकृति

2012 और 2013 बैच के 11 अधिकारियों को 13 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रवर श्रेणी वेतनमान (Matrix-13) स्वीकृत किया गया है।

क्र.अधिकारी का नाम एवं बैचवर्तमान पदस्थापना / स्थिति
1जगदीश डाबर (2012)एसपी, जिला बड़वानी
2मनोहर सिंह मण्डलोई (2012)एसपी, जिला टीकमगढ़
3अभिषेक तिवारी (2013)केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति
4विनायक वर्मा (2013)केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति
5पंकज कुमावत (2013)केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति
6अजय सिंह (2013)केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति
7हितेष चौधरी (2013)सेनानी, 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल
8सूरज कुमार वर्मा (2013)एसपी, जिला दतिया
9सम्पत उपाध्याय (2013)एसपी, जिला जबलपुर
10यांगचेन डी. भुटिया (2013)एसपी, ग्रामीण इन्दौर
11रामजी श्रीवास्तव (2013)एसपी, जिला शहडोल

ये भी पढ़ें: भोपाल में Women के अंडरगारमेंट्स चुराकर पहनता था आरोपी: मौके से मिले श्रमिक कार्ड ने खोला राज, साइकेट्रिस्ट से जानें ऐसा क्यों करता था आरोपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article