Advertisment

एमपी आईएएस प्रमोशन ट्रांसफर न्यूज: एम. सेलवेन्द्रन को कार्मिक विभाग पीएस बनाया, संजय कुमार को श्रम विभाग की कमान

मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारियों के पदोन्नति और नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।  साल की आखिरी शाम बुधवार, 31 दिसंबर 2025 जारी इन आदेशों में वरिष्ठता और कार्यकुशलता को आधार बनाया गया है।

author-image
sanjay warude
MP IAS Promotion Transfer News

MP IAS Promotion Transfer News: मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारियों के पदोन्नति और नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। 

Advertisment

साल की आखिरी शाम बुधवार, 31 दिसंबर 2025 जारी इन आदेशों में वरिष्ठता और कार्यकुशलता को आधार बनाया गया है। 2002 बैच के आईएएस अधिकारी एम. सेलवेन्द्रन को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में रहे सेलवेन्द्रन अब मध्यप्रदेश कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। यह पदोन्नति आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा।

publive-image

publive-image

राजस्व से श्रम विभाग भेजे गए संजय कुमार

2011 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार, जो वर्तमान में राजस्व विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थे, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार को अब श्रम विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें एमपी असंगठित शहरी/ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपें गए हैं।

यहां भी किए महत्वपूर्ण बदलाव

बसंत कुर्रे (2010) को श्रम विभाग अपर सचिव पद से स्थानांतरित कर वि.क.अ. सह-संचालक, कौशल विकास के पद पर पदस्थ किया गया है। बसंत कुर्रे द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद गिरीश शर्मा (2011) को केवल कौशल विकास संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे अपने अन्य वर्तमान पदों जिसमें MP Skill Development Project परियोजना संचालक एवं अन्य पर कार्य करते रहेंगे।

Advertisment
MP IAS Promotion Transfer News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें