/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/mp-congress-extended-executive-meeting-decisions-2025-12-26-20-32-42.jpg)
MP Congress Extended Executive Meeting Decisions: मध्यप्रदेश कांग्रेस अब पूरी तरह 'एक्टिव मोड' में नजर आ रही है। राजधानी भोपाल में आयोजित प्रदेश विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने आगामी राजनीतिक संघर्ष का खाका तैयार किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर (गांव और वार्ड) तक पुनर्जीवित करने के लिए 'संगठन सृजन अभियान' और 'गांव चलो-बूथ चलो' यात्रा का ऐलान किया है। पार्टी ने 2023 के चुनावी नतीजों पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाते हुए नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने का संकल्प लिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई रणनीति
मध्यप्रदेश में चुनावी हार के बाद कांग्रेस अब नए कलेवर और नई रणनीति के साथ वापसी की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विस्तृत कार्यकारिणी बैठक में दिग्गज नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए 2026 और उससे आगे के लिए कड़ा रोडमैप तैयार किया है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, सांसद और सहित प्रदेशभर के जिलाध्यक्ष शामिल हुए।
1 जनवरी से 'संगठन सृजन अभियान' का आगाज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घोषणा की कि 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 के बीच पूरे प्रदेश में पंचायत, वार्ड और मंडल स्तर पर संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। पटवारी ने कहा, "कांग्रेस के इतिहास में यह पहली बार है जब 71 जिला अध्यक्षों और सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत एक साथ की गई हैं।" अब लक्ष्य हर बूथ पर पांच कार्यकर्ताओं की सक्रिय टीम खड़ी करना है।
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा आरोप
बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूचियों में हुई छेड़छाड़ का मुद्दा प्रमुखता से उठा। प्रभारी हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ रही और इसमें भारी अनियमितताएं हुईं। पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश की कम से कम 60 ऐसी सीटें हैं, जहां जीत-हार के अंतर से कहीं ज्यादा वोट मतदाता सूची से काट दिए गए, जिसे उन्होंने 'वोट चोरी' करार दिया।
ये खबर भी पढ़ें... MP में SIR पर घमासान: गोविंदपुरा से कटे 97 हजार मतदाताओं के नाम, वोट चोरी के कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री कृष्णा गौर ने दिया करारा जवाब
'गांव चलो-बूथ चलो' से जनसंपर्क की तैयारी
जनता से सीधा जुड़ाव बनाने के लिए कांग्रेस ने 'गांव चलो-बूथ चलो' अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसकी निगरानी के लिए संभाग स्तर पर विशेष समितियां बनाई जाएंगी। पार्टी का उद्देश्य भाजपा सरकार की विफलताओं को सीधे मतदाताओं तक ले जाना और संविधान की रक्षा के संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाना है।
ये खबर भी पढ़ें... मुरैना हिट एंड रन: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की धुनाई, पुलिस कस्टडी से भागने पर भारी हंगामा
पटवारी-सिंघार की जोड़ी पर भरोसा
बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के पिछले दो साल के कार्यकाल की सराहना की गई। नेताओं ने माना कि इस जोड़ी ने विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखा है। अब पार्टी का पूरा ध्यान पंचायत और वार्ड कमेटियों के गठन और 'मास कनेक्ट प्रोग्राम' पर केंद्रित होगा।
ये खबर भी पढ़ें... वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका
ये खबर भी पढ़ें... MP कांग्रेस में नियुक्तियों पर असंतोष: सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने की मांग, MLA मोंटू सोलंकी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, रतलाम में भी टेंशन!
MP Congress, pcc chief jitu patwari, bhopal news, MP Congress Extended Executive Meeting Decisions, MP Congress Meeting, MP Congress Strategy, gaon Chalo Booth Chalo abhiyan, MP Congress 2026 Plan, Harish Chaudhary Congress, umang singhar, SIR Controversy MP
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us