Advertisment

खेलो एमपी यूथ गेम्स: लड़कों में सीहोर और लड़कियों में भोपाल जिला टीम संभागीय क्रिकेट विजेता

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत भोपाल संभागीय क्रिकेट अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में सीहोर के लड़कों ने भोपाल जिले को 9 विकेट से हरा दिया। वहीं भोपाल की लड़कियों ने रायसेन को एकतरफा मुकाबले में 215 रन से हराकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।

author-image
BP Shrivastava
Khelo MP Youth Games Cricket

Khelo MP Youth Games Bhopal Divisional Cricket: खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत भोपाल संभागीय क्रिकेट अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में सीहोर के लड़कों ने भोपाल जिले को 9 विकेट से हरा दिया। वहीं भोपाल की लड़कियों ने फाइनल में रायसेन को एकतरफा मुकाबले में 215 रन से हराकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (BDCA) के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने किया।

Advertisment

सीहोर ने भोपाल को 9 विकेट से हराया

ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में शनिवार, 24 जनवरी को खेले गए मुकाबलों में भोपाल ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में सीहोर की टीम ने विजय टारगेट 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

क्रिकेट टूर्नामेंट की खास तस्वीरें...

Khelo MP Youth Games Cricket (2)
संभागीय क्रिकेट अंडर-19 स्पर्धा में रनरअप रही भोपाल जिले की टीम।
Khelo MP Youth Games Cricket (3)
खेलो एमपी यूथ गेम्स के भोपाल संभागीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची टीमों से परिचय लेते बीडीसीए चेयनमैन ध्रुवनारायण सिंह।
Khelo MP Youth Games Cricket
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते बीडीसीए अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह।

सीहोर के निर्मल-दीपेश की शानदार पारी

सीहोर के लिए सबसे ज्यादा 57 रन निर्मल मेवाड़ा ने बनाए। उनका साथ दीपेश सेन (45 रन) और आदिल खान (25 रन) ने दिया। निर्मल और दीपेश नॉटआउट रहे। आदिल खान को अर्जुन ने आउट किया।

Advertisment

प्रियांशु ने 4 विकेट झटके

इससे पहले भोपाल टीम की ओर से ओपनर रुद्र ठाकुर ने 40 रन और धैर्य तिनाली ने 36 रन बनाए। अर्जुन महाले ने 20 रन का योगदान दिया। टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी टीम 141 रन ही बना सकी। सीहोर के प्रियांशु चौहान ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।  देवेंद्र ठाकुर को दो सफलताएं मिलीं। दीपेश सेन, दर्शिल समाधिया और लोकेंद्र के खाते में 1-1 विकेट आया।

अब सीहार के लड़के और भोपाल की लड़कियों की टीम राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सेदारी करेंगे। जिसमें विजेता को 31 हजार, उपविजेता टीम को 21 हजार और तीसरे स्थान की टीम को 11 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा।

भोपाल की सुदिति ने जमाया शतक

bhopal  team
 भोपाल अंडर-19 गर्ल्स टीम संभागीय विजेता बनी।

अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में भोपाल ने रायसेन को 215 रन से शिकस्त दी और संभागीय विजेता बनी। सुदिति ने 84 गेंदों में 139 रन बनाए वहीं काव्या पटेल ने 55 गेंदों में 73 रन बनाए। दो नाबाद रहीं। इस तरह भोपाल टीम ने रायसेन को 264 रन का टारगेट दिया। जवाब में रायसेन की टीम मात्र 48 रन पर ढेर हो गई। इसमें सिर्फ वांशिका ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। भोपाल की रश्मि सोनी ने पांच विकेट झटके। आयुषी, गामिनि, मंसा, नव्या और समिका ने 1-1 विकेट लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  T20 World Cup: ICC का आखिरी फैसला, बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री

ये भी रहे मौजूद

पुरस्कार वितरण के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी और अंकुर एकेडमी के कोच ज्योतिप्रकाश त्यागी, शांति कुमार जैन, सहायक संचालक एवं भोपाल डीएसओ प्रभारी वाणी साहू, कॉर्डिनेटर सुजाता आदि उपस्थित थीं।

ये भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन विमेंस टेस्ट टीम घोषित: एमपी की वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ टीम में पहली बार, प्रतीका रावल को भी मौका

Advertisment

bhopal Cricket Khelo MP Youth Games Cricket
Advertisment
चैनल से जुड़ें