/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/india-womens-test-squad-2-2026-01-24-17-07-52.jpg)
India Womens Test Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए इंडियन विमेंस टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार,24 जनवरी को जारी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्टार बैटर प्रतीका रावल, लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मौका दिया गया है। वैष्णवी और क्रांति मध्यप्रदेश की बेटियां हैं।
Here's a look at #TeamIndia's squad for the Only Test against Australia in Perth 🙌#AUSvINDpic.twitter.com/I6mYnV3wdN
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 24, 2026
ऑस्ट्रेलिया से एक मात्र टेस्ट
इन तीनों क्रिकेटर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। यह मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट बॉल मुकाबलों के बाद खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 3 T20I और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी। वनडे और टी20 की टीम को ऐलान होना बाकी है। संभावना है जल्द दोनों फाॅर्मेट की टीमें घोषित की जाएंगी।
एमपी की वैष्णवी-क्रांति को टेस्ट टीम में मौका
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/vaishnavi-sharma-and-kranti-gaur-2026-01-24-17-31-32.jpg)
वैष्णवी शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में डेब्यू किया। वैष्णवी घेरलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।उसी आधार पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला। अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकती हैं। वैष्णवी मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वहीं क्रांति गौड़ भी एमपी में छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं। क्रांति की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका रही थी। इसके बाद क्रांति ने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में सीनियर टीम में डेब्यू किया था।
वैष्णवी अब तक 5 टी20 खेल चुकी हैं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था। वह अब तक 15 वनडे और 4 टी20 खेल चुकी हैं। वनडे फॉर्मेट में वे खासा प्रभावी रही हैं और अब तक 23 विकेट लिए हैं।
भारत की महिला टेस्ट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली साठघरे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: ICC का आखिरी फैसला, बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us