/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/ips-veerendra-kumar-mishra-2025-12-30-10-36-52.jpg)
IPS Veerendra Kumar Mishra: मध्य प्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। IPS मिश्रा गृह मंत्रालय में
4 साल रहेंगे प्रतिनिक्ति पर
आदेश के मुताबिक, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत गृह मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 31 दिसंबर 2025 या पदभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्षों की अवधि के लिए होगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/ips-veerendra-kumar-mishra-2025-12-30-10-38-40.jpeg)
IPS मिश्रा को रिलीव करने के आदेश
इसके बाद मिश्रा को 1 जनवरी 2026 से गृह मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। डायरेक्टर पद पर उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2029 तक या सेवानिवृत्ति की तिथि अथवा अगले आदेश तक रहेगा।
आदेश में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से वर्तमान दायित्वों से मुक्त किया जाए, ताकि वे गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।
कार्मिक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एसीसी (ACC) के निर्देशों के अनुसार, नियुक्त अधिकारी को आदेश जारी होने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर केंद्रीय स्टाफिंग योजना से डिबारमेंट की कार्रवाई की जा सकती है।
आईपीएस कैलाश बुंदेला को राहत
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में आदिवासियों की भूमि बिक्री की अनुमति से जुड़े मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी कैलाश बुंदेला को बड़ी राहत मिली है। दरअसल उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच बिना किसी दंड के समाप्त कर दी गई है। आपको बता दें बुंदेला को इसी वर्ष आईएएस अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: PCC चीफ जीतू पटवारी का छलका दर्द: बोले- मैं तो खुद भोग रहा हूं वनवास, बयान पर MP में सियासी भूचाल, BJP ने कसा तंज
उप सचिव अजय कटेसरिया पदोन्नत
एक अन्य आदेश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में पदस्थ उप सचिव अजय कटेसरिया को अपर सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। इसके अलावा एमपी कैडर के आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा की दिल्ली में गृह मंत्रालय में पदस्थापना की गई है।
दतिया में हैं पदस्थ
आपको बता दें वर्तमान में IPS वीरेंद्र कुमार मिश्रा दतिया के नए पुलिस अधीक्षक के पद पोस्टेड हैं। इससे पहले वे पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात थे। दतिया जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के उज्जैन तबादला के बाद कई दिनों से पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त पड़ा था। जिसके बाद बीके मिश्रा की पोस्टिंग हुई ​थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें