कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की सफाई: बयान मेरा नहीं दर्शनशास्त्री हरिमोहन झा का है, मैंने सिर्फ एक संदर्भ में कोट किया, मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं

दतिया के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया रेप की थ्योरी बताने वाले बयान के बाद विवादों में घिर गए। बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। अब MLA बरैया ने बयान पर सफाई दी है।

Congress MLA Phool Singh Baraiya statement controversy update clarification Harimohan Jha hindi news

MLA Phool Singh Baraiya Clarification: 'जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है'... भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने रेप की थ्योरी वाले बयान को लेकर सफाई दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडर से MLA फूल सिंह बरैया का वीडियो पोस्ट हुआ है।

कांग्रेस विधायक बरैया ने दी सफाई

भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने वीडियो में कहा कि जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के HOD रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूं।

MLA फूल सिंह बरैया ने क्या कहा था

दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का 16 जनवरी को एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह दलित आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करेगा तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है।

विधायक बरैया ने बताई थी रेप की थ्योरी

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने वीडियो में कहा था कि इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट OBC से होता है। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी... कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, उसे खूबसूरत अति सुंदर लड़की यदि दिखी तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, SC में कौन सी अति सुंदर स्त्री है ? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं ? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।

कुछ जातियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी

वीडियो में जब कांग्रेस MLA बरैया से पूछा जाता है कि क्या हिन्दू धर्म ग्रंथों में लिखा है ? तो वे कहते हैं अब वे हिन्दू हैं या नहीं, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना, लेकिन मेरा तात्पर्य ये है कि धर्म ग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नाम बताते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से ये तीर्थ का फल मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें:इंदौर के पानी से घबराए शुभमन गिल: साथ लाए 3 लाख की वॉटर प्यूरीफायर मशीन, भागीरथपुरा में मौतों के बाद नॉर्मल पानी नहीं पी रहे भारतीय कप्तान

'तीर्थ का विकल्प'

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि वो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। क्या कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए ? तो फिर अंधेरे, उजाले में पकड़ने की कोशिश करेगा। एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। यदि वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा ? 4 महीने, 10 महीने और एक साल की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं ? उसके ऑर्गेन्स रेप के लिए तैयार हैं क्या ? नहीं। उसे दिखाई देता है इस जाति की महिला के साथ, लड़की के साथ रेप करूंगा तो मुझे वो फल मिलेगा।

सीएम मोहन यादव ने की थी बयान की निंदा

कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया के बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि समाज में ऐसे जहर घोलने वाले बयान देकर भांडेर के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। सीएम यादव ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि राहुल गांधी विधायक से पूछे, सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें, लगे कि हां उनके मन में बाकी वर्गों के लिए सम्मान है। मैं विधायक के बयान की निंदा करता हूं, उनका अपना उत्तरदायित्व है कि, वे इस प्रकार की बातों से बचें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:MP में दो दिन बाद बदलेगा मौसम: मावठा की संभावना, 18 जनवरी को ग्वालिर-चंबल में छाएगा कोहरा, इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

इंदौर में मीडिया के सवालों पर भड़के थे विधायक बरैया

राहुल गांधी के दौरे को लेकर इंदौर पहुंचे कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया मीडिया के सवालों पर भड़क गए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप अभी तो अदालत लगाकर फांसी पर लटकाने जैसी बात कर रहे हैं। मैंने ये बताया था कि 4 वर्ष की बच्ची के साथ रेप होता है, क्यों वो रेप के योग्य है। कभी कोई सिरफिरा मिल जाए, कहीं कोई खूबसूरत लड़की मिल जाए, वो छेड़ सकता है। मैंने ये कहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article