Advertisment

इंदौर के पानी से घबराए शुभमन गिल: साथ लाए 3 लाख की वॉटर प्यूरीफायर मशीन, भागीरथपुरा में मौतों के बाद नॉर्मल पानी नहीं पी रहे भारतीय कप्तान

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर दूषित पानी पीने से मौतों को लेकर बदनाम हो गया है। इसे लेकर इंदौर आने वालों में पीने के पानी को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं। इसी बीच इंदौर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपने साथ एक विशेष वाटर प्यूरीफायर लेकर आए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Shubman Gill Water Purifier Machine

Shubman Gill Water Purifier Machine: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर दूषित पानी पीने से मौतों को लेकर बदनाम हो गया है। इसे लेकर इंदौर आने वालों में पीने के पानी को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं। इसी बीच इंदौर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिलअपने साथ एक विशेष वाटर प्यूरीफायर लेकर आए हैं। अब इस पानी की मशीन की खूब चर्चा हो रही है।

Advertisment

यह मशीन आरओ-ट्रीटेड और पैकेटबंद बोतलबंद पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान गिल ने इस मशीन को होटल के एक कमरे में लगवा लिया है।

यहां बता दें, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से एक मासूम समेत 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर आने वाले पानी को लेकर चिंतित !

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना ने इंदौर की स्वच्छ छवि को काफी प्रभावित किया है। देशभर में इंदौर आने वाले पीने के पानी को लेकर चिंतित दिखाई देते हैं।

Advertisment

इंदौर में 18 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज को तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है। 
तीन वनडे में से पहला (बडौदरा) वनडे भारत और दूसरा (भुवनेश्वर) न्यूजीलैंड ने जीता है। इससे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। अब इंदौर में जो जीतेगा वहीं वनडे चैंपियन होगा।

इंदौर में टीम इंडिया का अजेय अभियान रहेगा !

इंदौर टीम इंडिया के लिए बेहद लकी है। यहां भारतीय टीम अब तक हुए सभी सात वनडे जीत चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया रिकॉर्ड शानदार रहा है। 24 जनवरी 2023 को हुए मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 90 रन से हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच भी टीम इंडिया जीत चुकी है। साथ ही साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत का रिकॉर्ड है। 

इंदौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन

  • 24 सितंबर 2023- ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया 

  • 24 जनवरी 2023- न्यूज़ीलैंड को 90 रन से हराया। 

  • 24 सितंबर 2017-ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।

  • 14 अक्टूबर 2015- साउथ अफ्रीका को 22 रनों से हराया।

  • 8 दिसंबर 2011- वेस्टइंडीज को 153 रनों से शिकस्त दी।

  • 17 नवंबर 2008- इंग्लैंड को 54 रनों चटाई धूल।

  • 15 अप्रैल 2006- इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। 

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी पीड़ितों से मिले राहुल गांधी: प्रभावित परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक, कहा-मैं विपक्ष का नेता हूं, लोगों की आवाज उठाने आया हूं

Shubman Gill Water Purifier Machine
Advertisment
चैनल से जुड़ें